Inkhabar logo
Google News
Harayana: जींद में 50 से अधिक छात्राओं ने प्राचार्य पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

Harayana: जींद में 50 से अधिक छात्राओं ने प्राचार्य पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

चंडीगढ़: हरियाणा राज्य महिला आयोग ने तीन नवंबर को कहा कि जींद जिले के एक सरकारी स्कूल की पचास से अधिक छात्राओं ने प्राचार्य पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. शिकायतों पर पुलिस के उदासीन रवैये को लेकर आयोग ने उसकी आलोचना की. आयोग ने कहा कि 14 सितंबर को उसने स्कूल की कुछ छात्राओं की शिकायतें पुलिस को भेज दी थी, लेकिन 30 अक्टूबर को इसकी कार्रवाई की गई।

गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन

आपको बता दें कि बीते सोमवार को हरियाणा पुलिस ने स्कूल प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था. वहीं जिले के एक पुलिस अधिकारी ने 3 नवंबर को कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए जींद पुलिस ने टीमों का गठन किया है. उन्होंने बताया कि प्राचार्य की उम्र 55 साल है और वह फरार है. पंचकुला में पत्रकारों से बात करते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा कि हमें छात्राओं की तरफ से प्राचार्य के खिलाफ 50 से अधिक लिखित शिकायतें मिली हैं. इनमें आरोपी के हाथों शारीरिक शोषण का शिकार होने की बात कही है।

सारी शिकायतकर्ता हैं नाबालिग

रेनू भाटिया ने बताया कि सभी शिकायतकर्ता नाबालिग हैं. उन्होंने कहा कि पीड़िताओं ने यह आरोप लगाया है कि आरोपी अपने कार्यालय में उन्हें बुलाता था और अश्लील हरकतें करता था. भाटिया ने इस मामले में जींद पुलिस के लापरवाही भरे रुख का जिक्र करते हुए कहा कि हमें 13 सितंबर को कुछ छात्राओं से शिकायत मिली और इसे अगले ही दिन पुलिस को भेज दिया गया, लेकिन 29 अक्टूबर तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि लड़कियों ने हमसे फिर संपर्क किया. इसके बाद हमने पुलिस अधीक्षक से बात की जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

allegations of molestrationharyanaharyana breaking newsHaryana Govt NewsHaryana Govt News todayHaryana NewsHaryana news in hindiharyana news liveharyana news todayHaryana news Today in HindiJindmolestration charges on principalphysical molestrationprincipal molestration allegationsक्राइमजींदयौन उत्पीड़न का आरोपहरियाणा न्यूज
विज्ञापन