हरियाणा में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी में दहेज में लंगूर दे दिया जिसके बाद वन्य प्राणी विभाग की टीम ने पहुंचकर उसे जब्त कर लिया. दरअसल व्यक्ति ने जब बेटी के ससुराल वालों से पूछा कि उन्हें क्या चाहिए तो उन्होंने कहा कि यूं तो सब कुछ है हमारे पास लेकिन सोसाइटी में बंदर बहुत परेशान करते हैं. इसको गंभीरता से लेकर उसने बंदरों को भगाने के लिए दहेज में लंगूर ही दे दिया.
चंडीगढ़. यूं तो दहेज को एक कुप्रथा के रूप में देखा जाता है लेकिन हरियाणा में दहेज का ऐसा मामला सामने आया जिसे जानकर आप हंस पड़ेंगे. दरअसल यहां एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी में उसके ससुराल वालों को दहेज के रूप में लंगूर दे दिया. जहां इसको लेकर क्षेत्र में चारों ओर चर्चाएं हो रही हैं वहीं कुछ पशु प्रेमियों ने दहेज में लंगूर देने पर सवाल उठा दिए हैं. मामले में पशुओं के लिए काम करने वाली एक संस्था के शिकायत करने के बाद वन्य प्राणी विभाग ने ससुराल पहुंच कर लंगूर को जब्त कर लिया है. अब दोषियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है
ये मामला हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना इलाके का है. यहां लड़की के पिता ने बेटी के ससुराल वालों को दहेज में लंगूर इसलिए दिया ताकि वे अपनी सोसाइटी से बंदरों को भगा पाएं. खबर है कि जब लड़की के पिता ने ससुराल वालों से दहेज को लेकर पूछा कि आपको क्या चाहिए तो उन्होंने जवाब में कहा कि यूं तो सब कुछ है हमारे पास लेकिन सोसाइटी में बंदर बहुत परेशान करते हैं. ससुराल वालों को अंदाजा भी नहीं था कि उनकी इस बात को इतनी गंभीरता से लेकर उन्हें दहेज में लंगूर ही दे दिया जाएगा. हालांकि लंगूर जैसे अनोखे तोहफे के मिलने से ससुराल वाले काफी खुश थे और दूल्हे का कहना था कि इससे उनकी सोसाइटी को बंदरों से निजात मिली है. लेकिन जब वन्य प्राणी विभाग की टीम उनके घर आ धमकी तो वे डर गए. बता दें कि वन्यप्राणी ऐक्ट 1972 के तहतर लंगूर ऐसा जीव है जिसे पालना या बांध कर रखना अपराध माना जाता है
हिमांशी कश्यप सुसाइड केस: बहू को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में भाजपा नेता को 3.5 साल की सजा
तीन तलाक बिल: लोकसभा में विपक्ष के हमले पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के धारदार जवाब की 10 बड़ी बातें