नई दिल्ली। कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हरियाणा में छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में यमुनानगर में छह लोगों की मौत हुई। बता दें कि इससे पहले, यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से ही 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि अंबाला में दो लोगों की मौत हुई थी। मौत की सूचना पाते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। बता दें कि आशा वर्कर और डॉक्टर गांव में घर-घर जाकर के सर्वे कर रहे हैं।
यमुनानगर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमाद्रि कौशिक ने शनिवार को बताया कि हमारे पास जो जानकारी है, उसके आधार पर जिले में अब तक कुल 16 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में सात लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं और उनको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि हमने गांवों का दौरा किया है और ग्रामीणों को इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सूचित किया गया है।
हरियाणा में विपक्षी दल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) ने जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत मामले पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार अतीत में हुई ऐसी घटनाओं से सबक सीखने में फेल रही है। इस मामले की जांच के लिए यमुनानगर पुलिस ने एक विशेष जांच दल बनाया है। इस बीच, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने कहा कि इस केस में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…