हरियाणा: पोता होने की खुशी में दादा ने किन्नरों को उपहार में दिया प्लाट, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

चंडीगढ़: घर में बेटे का जन्म हो या शादी की खुशियां हो किन्नर बधाई देने जरूर आते हैं, इस मौके पर परिवार किन्नरों को सम्मान के रूप में उन्हें उपहार या कैश जरूर देते हैं, लेकिन आज हरियाणा के रेवाड़ी जिले में किन्नरों को ऐसा उपहार मिला कि उसे सुनकर वह भी दंग रह गए, […]

Advertisement
हरियाणा: पोता होने की खुशी में दादा ने किन्नरों को उपहार में दिया प्लाट, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

Deonandan Mandal

  • March 29, 2024 8:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

चंडीगढ़: घर में बेटे का जन्म हो या शादी की खुशियां हो किन्नर बधाई देने जरूर आते हैं, इस मौके पर परिवार किन्नरों को सम्मान के रूप में उन्हें उपहार या कैश जरूर देते हैं, लेकिन आज हरियाणा के रेवाड़ी जिले में किन्नरों को ऐसा उपहार मिला कि उसे सुनकर वह भी दंग रह गए, क्योंकि ऐसा उपहार जीवन में उन्हें पहली बार मिला है।

प्लॉट की कीमत 12 से 15 लाख

दरअसल हरियाणा के रेवाड़ी शहर की सत्ती कॉलोनी के रहने वाले शमशेर सिंह के घर में कुछ दिन पहले पोता का जन्म हुआ था, शमशेर पेशे से बड़े जमींदार है, उनकी पुश्तैनी जमीन शहर में काफी है, शमशेर सिंह के बेटे प्रवीन यादव पेशे से वकील है, प्रवीन यादव को कुछ समय पहले पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई, प्रवीन ने पहली ही संतान के रूप में बेटे का जन्म होने की खुशी धूमधाम से मनाईं।

वहीं खुशियों के मौके पर शुक्रवार को किन्नर सपना गुरु, हिना उसके घर पहुंचीं और शमशेर के घर में किन्नर नाचने-गाने लगे, यह कार्यक्रम करीब 10 से 20 मिनट तक चला और उसके बाद नवजात पोते की खुशी में दादा शमशेर सिंह ने 100 वर्ग गज का प्लॉट उपहार के रूप में घोषणा कर दी, कार्यक्रम के दौरान शमशेर सिंह ने कहा कि वह एक प्लॉट किन्नरों के नाम कर देंगे, यह प्लॉट इंदिरा कॉलोनी पास स्थित है. इसकी कीमत करीब 12 से 15 लाख है।

यह भी पढ़े-

Mrunal: मृणाल ठाकुर और वरुण धवन पहली बारे करेंगे स्क्रीनशेयर, कॉमेडी फिल्म में आएंगे नज़र

Advertisement