हरियाणा: विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की अहम बैठक, किया जाएगा रोडमेप तैयार

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए कुछ महीने शेष बचे हैं, वहीं सभी पार्टियां चुनावों को लेकर कमर तोड़ मेहनत कर रही है. इसी बीच अब चुनावों को लेकर बैठकों के जरिए मंथन भी किया जा रहा है. वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में आज शाम 7 बजे बीजेपी की अहम बैठक होगी. इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रोडमेप तैयार किया जाएगा.

वहीं बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री व हरियाणा विधानसभा चुनावों के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देव, सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर, प्रदेश के संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, अर्चना गुप्ता व कृष्ण बेदी मौजूद होंगे.

उद्घाटन करने के लिए पीएम से मांगा समय

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर भी चर्चा की जाएगी. वहीं हिसार में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए पीएम से समय मांगा गया है. 15 अगस्त के बाद हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली हो सकती है. वहीं पीएम मोदी महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते है. कल दिल्ली में भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की केंद्रीय नेताओं और संघ नेताओं के साथ बैठक हुई थी.

ये भी पढ़े:-भाग ले पेंटिंग कंपटीशन में, जीते ₹25000 तक इनाम

             अक्षय ऊर्जा इंटर्नशिप भारत 2024, जानिए कैसे करें अप्लाई

Tags

Haryana bjpHaryana CMharyana hindi newsImportant meeting of BJPManohar Lalnayab sainiVidhansabha Elections
विज्ञापन