हरियाणा: ट्रक और बाइक में हुई जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत

चंडीगढ़: करनाल के कुंजपुरा के घीड गांव के निकट शुक्रवार यानी आज एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी और इस हादसे में दोनों युवक मोके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक बाइक काफी दूर जाकर गिरे। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक मोके […]

Advertisement
हरियाणा: ट्रक और बाइक में हुई जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत

Deonandan Mandal

  • June 16, 2023 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चंडीगढ़: करनाल के कुंजपुरा के घीड गांव के निकट शुक्रवार यानी आज एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी और इस हादसे में दोनों युवक मोके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक बाइक काफी दूर जाकर गिरे। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक मोके से फरार हो गया। इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई। वहीं मृतकों की पहचान कुंजपुरा के धीड गांव निवासी कमल और उसका साथी बलविंदर के रूप में हुई है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करनाल जिले के कुंजपुरा के धीड गांव के रहने वाले “कमल” करनाल शहर में बाइक एजेंसी में काम करता था, जबकि उसका साथी बलविंदर जो कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड था. बताया जा रहा है कि कमल और बलविंद बाइक पर सवार होकर करनाल शहर आ रहे थे. बाइक पर सवार दोनों युवक जब घीड गांव के पास पहुंचे तो एक ट्रक ने सामने से उसकी बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद आसपास के लोग पहुंचे और घायल दोनों युवकों को हॉस्पिटल ले जाने की कोशिश की लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि करनाल जिले के कुंजपुरा के धीड गांव में ट्रक और बाइक के बीच टकराने से दो युवक की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि परिजनों ने अज्ञात चालक के मामला दर्ज कराया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Advertisement