Haryana HBSE 10th compartment Exam 2018: हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आज होंगे जारी

Haryana HBSE 10th, 12th compartment Exam 2018: हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्रों के एडमिट कार्ड 9 जुलाई को जारी किेए जाएंगे. हॉल टिकट जारी करने के बाद छात्र HBSE की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement
Haryana HBSE 10th compartment Exam 2018: हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आज होंगे जारी

Aanchal Pandey

  • July 9, 2018 11:03 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चंड़ीगढ़: हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के कंपार्टमेंट परीक्षा में जिन छात्रों की एक या दो परीक्षा में बैक थी उन्हें एक बार फिर परीक्षा देने का मौका दिया जाता है. 12वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों के एडमिट कार्ड 9 जुलाई को जारी किेए जाएंगे. हरियाणा बोर्ड ऑफ सीनियर सेकंडरी एजुकेशन ने छात्रों को अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है कि जिन छात्रों की कमार्टमेंट थी वह अपने हॉल टिकट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in. से डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें बिना एडमिड कार्ड में छात्रों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा. परीक्षा का समय सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक का है. दंसवी और बारंवी एग्जाम में जो छात्र एक या दो पेपर में फेल हैं उनका पेपर इस परीक्षा के द्वारा होता है. इस बार हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट 21 मई को घोषित किया गया था जिसमें कुल 3,64,800 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था. इनमें से 1,86,586 छात्र दसंवी एग्जाम को पास कर पाए थे तो वहीं 15,526 छात्रों की कमांर्टमेंट थी.

इसी प्रकार 12वीं कक्षा का रिजल्ट मई-जून में ही घोषित किया गया था. जिसमें 2,22,388 छात्रों ने रजिस्टर करवाया था और 1,41,973 पास हुए थे. हरियाणा बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 49,163 छात्रों की कमार्टमेंट आई थी. हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों ने बाजी मारी थी. जो छात्र पास हुए थे वह आगे कि पढ़ाई के लिए आवेदन कर चुके हैं.

Sacred Games Movie International Review: हॉलीवुड ने कहा- Netflix का नया नारकोस है सेक्रेड गेम्स

UGC NET Exam 2018: 8 जुलाई को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा 2018 के लिए निर्देश जारी, परीक्षा केंद्र में न ले जाएं ये चीजें

https://www.youtube.com/watch?v=opTKVUu-kt8

Tags

Advertisement