Haryana Assembly Gurugram Seat Election Results 2019: हरियाणा की हाई वोल्टेज सीट गुरुग्राम से बीजेपी के सुधीर सिंघला ने निर्दलीय प्रत्याशी मोहित ग्रोवर को हराया. कांग्रेस के प्रत्याशी सुखवीर कटारिया तीसरे नबंर पर रहे. गुरूग्राम विधानसभा सीट पर बीजेपी के सुधीर सिंघला को 81953 वोट मिले और निर्दलीय प्रत्याशी मोहीत ग्रोवर को 48638 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार सुखवीर कटारिया के खाते में 23126 वोट पड़ा.
नई दिल्ली. हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2019 में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. 21 अक्टूबर को प्रदेश की गुरुग्राम विधानसभ सीट पर चुनाव हुआ और इस सीट पर हुए चुनाव की वोटिंग की गिनती 24 अक्टूबर को हुई. हरियाणा विधानसभा चुनाव में गुरुग्राम सीट पर सभी की नजर थी. इस विधानसभा की गिनती हरियाणा में चर्चित विधानसभा में होती है. यहां से बीजेपी के प्रत्याशी सुधीर सिंघला को जबरदस्त जीत मिली है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी का मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी सुखवीर कटारिया और जेजेपी के प्रत्याशी सुबे यादव से था. चुनाव आयोग ने इस सीट की आधिकारिक रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुधीर सिंगला को जीत मिली है. भाजपा के सुधीर सिंघला ने अपने निकटतम प्रतिद्धंद्धि निर्दलीय प्रत्याशी मोहित ग्रोवर को 33315 वोटों के अन्तर से हरा दिया. इस बार गुरूग्राम विधानसभा में कुल 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.
गुरूग्राम विधानसभा सीट पर बीजेपी के सुधीर सिंघला को 81953 वोट मिले और निर्दलीय प्रत्याशी मोहीत ग्रोवर को 48638 वोट मिले. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार सुखवीर कटारिया के खाते में 23126 वोट आए. इसके साथ ही गुरूग्राम में वोटिंग प्रतिशत देखें तो बीजेपी को 43.33 प्रतिशत, कांग्रेस 12.23 प्रतिशत और जेजेपी को 4.93को महज 9.41 प्रतिशत वोट मिले.
देखें पिछले विधानसभा चुनाव में क्या हुआ
उल्लेखनीय है कि साल 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उमेश अग्रवाल ने आईएनएलडी के गोपीचंद गहलोत ने करीब 80 हजार वोट के अंतर से हरा दिया था. तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के धरमबीर गाबा 19000 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे. वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी को 90 में से सबसे ज्याग 47 सीटें मिली थीं और आईएनएलडी 19 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही. तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस को 15 सीटें मिली थीं. बीजेपी को 33 फीसदी से ज्यादा सीटें मिली थीं.