हरियाणा: सरकार करेगी मारे गए DSP के परिवार की 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता

मेवात, हरियाणा में खनन माफियाओं का दुस्साहस भरा कुकृत्य एक बार फिर सामने आया है. जानकारी के मुताबिक नूह में खनन माफियाओं ने DSP पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसके चलते डीएसपी सुरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

हरियाणा सरकार देगी आर्थिक सहायता

अब हरियाणा सरकार ने मारे गए DSP के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

इस तरह मारी टक्कर

बताया जा रहा है कि उप पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार तावड़ू में तैनात थे और वे तावडू की पहाड़ी में अवैध खनन की जानकारी मिलने पर छापेमारी करने गए थे. कार्रवाई के दौरान डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने खननस्थल पर पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन तभी खनन माफिया ने उन्हें टक्कर मार दी. डीएसपी को टक्कर डंपर से मारी गई थी, जिसके चलते डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है. इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आईजी और नूह के एसपी मौके पर पहुंच गए हैं और घटना की अच्छे से पड़ताल की जा रही है.

गौरतलब है, हरियाणा में खनन माफियाओं के दुस्साहस का यह पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी इस तरह की वारदात सामने आ चुकी हैं. इससे पहले सोनीपत में अवैध खनन करने वाले गिरोह ने स्पेशल इनफोर्समेंट टीम पर आत्मघाती हमला कर दिया गया था, इस हमले में सिपाही को पीट-पीटकर घायल कर दिया था और ASI की वर्दी फाड़ दी थी.

 

पाक घुसपैठिया नुपुर की हत्या करने पहुंचा भारत, उलेमाओं के बयान के बाद बनाया मर्डर का प्लान

Tags

DSP killed in nuhDSP run over in HaryanaDSP run over in nuhgurgaon latest newsgurgaon NewsGurgaon news liveGurgaon news todayharyanaHaryana illegal mining raid police officer killedHaryana raid police officer deathillegal mining raidNuhnuh raidnuh raid police officer deathpolice death haryana nuh raidPolice officer killed during raid on illegal mining in HaryanToday news Gurgaon
विज्ञापन