Advertisement

हरियाणा: ट्रक-पिकअप में टक्कर, दो महिलाओं समेत चार की मौत, 20 घायल

चण्डीगढ़: जुलाना के कमाचखेड़ा गांव से हरिद्वार गंगा स्नान करने जा रहे लोगों से भरी पिकअप पानीपत के निकट सनोली में एक तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें गंभीर रूप से बीस लोग घायल हो गए जबकि चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों की पहचान कमाचखेड़ा के गांव के सरपंच […]

Advertisement
हरियाणा: ट्रक-पिकअप में टक्कर, दो महिलाओं समेत चार की मौत, 20 घायल
  • June 4, 2023 9:43 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चण्डीगढ़: जुलाना के कमाचखेड़ा गांव से हरिद्वार गंगा स्नान करने जा रहे लोगों से भरी पिकअप पानीपत के निकट सनोली में एक तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें गंभीर रूप से बीस लोग घायल हो गए जबकि चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों की पहचान कमाचखेड़ा के गांव के सरपंच की ताई कांता, मौसी के बेटे मोहित, साला अश्विनी और चाची मुन्नी के रूप में हुई है। वहीं घायल लोगों को पानीपत से पीजीआई रोहतक लाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कमाचखेड़ा गांव के सरंपच संजय ने ग्रामीणों से वादा किया था कि अगर वे सरपंच बने तो ग्रामीणों को गंगा स्नान करवाने के लिए हरिद्वार ले जाएंगे। सरपंच संजय ने चुनावी वादा पूरा करने के लिए पिकअप बुक करके बीते शुक्रवार रात ग्रामीणों के साथ हरिद्वार के लिए रवाना हो गए और उस पिकअप में 28 लोग सवार थे।

बताया जा रहा है कि लोगों से भरी पिकअप जैसे ही पानीपत के सनौली के पास पहुंची तो पिकअप के पीछे की एक टायर पंक्चर हो गया। जब पिकअप चालक टायर बदल रहे थे तो उसी वक्त एक ट्रक ने पीछे से पिकअप में टक्कर मार दी और हादसे में बीस लोग घायल हो गए और चार की मौत हो गई। घायलों की पहचान 70 वर्षीय धूप सिंह, 52 वर्षीय मुन्नी, 48 वर्षीय बाला, 38 वर्षीय नन्ही, 52 वर्षीय सज्जन, 45 वर्षीय शारदा, 32 वर्षीय राकेश, 30 वर्षीय आशा, 23 वर्षीय अजय, 23 वर्षीय प्रदीप, 17 वर्षीय रवि, जय कुमार, रूप सिंह, अतुल और उषा के रूप में हुई है और मृतकों की पहचान 45 वर्षीय कमाचखेड़ा निवासी कांता, 22 वर्षीय लजवाना निवासी अश्वनी, 15 वर्षीय मदनपुर हिसार गांव निवासी मोहित और 52 वर्षीय मुन्नी के रूप में हुई है.

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement