चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में नायब सिंह सैनी सरकार ने बुधवार (13 मार्च) को विश्वासमत हासिल कर लिया है। बता दें कि ध्वनिमत से विश्वास प्रस्ताव पास हुआ है। इससे पहले सैनी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। जेजेपी-बीजेपी गठबंधन टूटने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।
वहीं, विपक्षी नेता राज्य में मुख्यमंत्री परिवर्तन को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमलवार हैं. विपक्ष ने कहा कि पीएम मोदी जब हरियाणा आए थे तब उन्होंने मनोहर लाल खट्टर की तारीफ की थी. लेकिन उसके बाद जो चीरहरण किया गया, वैसा तो महाभारत में द्रौपदी के साथ भी नहीं हुआ था. कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान ने कहा है कि भाजपा को जनता का चश्मा चढ़ाकर देखना चाहिए, राज्य में हर ओर भ्रष्टाचार फैला हुआ है. घोटाले और दंगे हो रहे हैं. यहां पर अब राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन टूट गया. अभी तक राज्य में बीजेपी और जेजेपी मिलकर सरकार चला रही थी, लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर बात नहीं बनने की वजह से दोनों दलों का गठबंधन टूट गया. इसके बाद भाजपा ने निर्दलीयों के साथ मिलकर नई सरकार का गठन कर लिया और मनोहर लाल खट्टर की जगह पर नायब सिंह सैनी राज्य के नए मुख्यमंत्री बन गए.
यह भी पढ़ें-
देश के बच्चों का हक छीन रही बीजेपी, CAA को लेकर सीएम केजरीवाल ने सरकार को घेरा
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…