हरियाणा: यमुनानगर में दो ट्रकों की टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जले दो लोग

चंडीगढ़: हरियाणा के जगाधरी पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर पीपली माजरा गांव के निकट ट्रक और मिक्सर प्लांट के ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों में भयानक आग लग गई. इसमें दोनों ट्रकों के चालकों की अंदर ही जिंदा जलकर मौत हो गई. इस बात की जानकारी […]

Advertisement
हरियाणा: यमुनानगर में दो ट्रकों की टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जले दो लोग

Deonandan Mandal

  • November 19, 2023 10:51 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

चंडीगढ़: हरियाणा के जगाधरी पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर पीपली माजरा गांव के निकट ट्रक और मिक्सर प्लांट के ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों में भयानक आग लग गई. इसमें दोनों ट्रकों के चालकों की अंदर ही जिंदा जलकर मौत हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां की मौके पर पहुंची और आग बुझाई जा रही है. वहीं अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है।

छछरौली की तरफ जा रहा था ट्रक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार की रात करीब 8 बजे मिक्सर प्लांट का ट्रक छछरौली की तरफ जा रहा था. जब वह पीपली माजरा के सैनी ढाबा के निकट पहुंचा तो छछरौली की तरफ से लकड़ी के बालन के कट्टे लेकर तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर उससे टकरा गया. इसमें दोनों ट्रक सामने से एक दूसरे के अंदर घुस गए औरदोनों चालक अंदर ही फंस गए.

थाना प्रभारी ने क्या कहा?

वहीं टक्कर लगते ही दोनों ट्रकों में आग आग लग गई. एक ट्रक में लकड़ी का बालन होने की वजह से आग तेजी से भड़कती चली गई. मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन भड़कती आग को देखकर पुलिस भी आगे जाने की हिम्मत नहीं कर सकी. इसके बाज दमकल की गाड़ियां पहुंची और दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जब तक आग बुझी तब तक दोनों ट्रकों के चालक उसके अंदर ही जिंदा जल गया। इस संबंध में छछरौली थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि दोनों ट्रकों के चालकों की जलकर मौत हो गई है. आग लगने से ट्रक में रखे दस्तावेज भी जल चुके हैं और अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement