Haryana Assembly Ellenabad Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates: Exit Poll seats, leads, Vote Share, Winner, Candidates BJP Pawan Beniwal, Congress Bharat Singh Beniwal, INLD Abhay Singh Chautala: हरियाणा में विधानसभा चुनाव में ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर आईएनएलडी के अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी के पवन बेनीवाल और कांग्रेस के भरत बेनीवाल को बड़े अंतर से हराया है. इस सीट पर हमेशा से इनलो का कब्जा रहा है और यह सीट इनेलो का गढ़ मानी जाती है.
नई दिल्ली. Haryana Assembly Ellenabad Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में ऐलनाबाद सीट पर इनलो के अभय सिंह चौटाला ने 11922 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. इस सीट पर आईएनएलडी के अभय सिंह चौटाला को 57055 वोट मिल हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर इस सीट पर बीजेपी के पवन बेनीवाल को 45133 वोट और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के भरत सिंह बेनीवाल को 35383 वोट मिले.
प्रतिशत के हिसाब से इनलो को 37.86 प्रतिशत वोट मिले. इसके साथ ही बीजेपी को 29.95 प्रतिशत और कांग्रेस को 23.48 प्रतिशत वोट मिले. ऐलनाबाद सीट को इंडियन नेशनल लोकदल, इनेलो का गढ़ माना जाता है. ऐलनाबाद में इस बार मुकाबला इनेलो के महासचिव अभय सिंह चौटाला, भाजपा के पवन बेनीवाल और कांग्रेस के भरत सिंह बेनीवाल के बीच था.
ऐलनाबाद सीट पर 1968 और 1991 को छोड़कर हमेशा इनेलो ने ही जीत दर्ज की है. पिछले विधानसभा चुनाव 2014 के परिणामों की बात करें तो इंडियन नेशनल लोक दल, INLD के अभय चौटाला ने 11539 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार पवन बेनीवाल को हराया था. अभय चौटाला को 69162 वोट और पवन बेनीवाल को 38.91 फीसदी वोट मिले थे.
बेनीवाल को अभय चौटाला ने 11 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी थी. इस दौरान आईएनएलडी का वोट शेयर 46.70% फीसदी था. वहीं बात करें साल 2009 की तो साल 2009 में भी ओम प्रकाश चौटाला ने यहां से जीत दर्ज की थी और कांग्रेस उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल को 16423 मतों के अंतर से हराया था.