हरियाणा: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज होने जा रहा है. वहीं कल अशोक तंवर के दोबारा कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. इसके बाद राजनीतिक रणनीतिकार योगेन्द्र यादव ने कहा कि इस देश और हरियाणा प्रदेश में झूठ, लूट और बंटवारे की सरकार है. उन्होंने हरियाणा चुनाव को लेकर तीन संभावनाएं भी बताईं, जो चौंकाने वाली हैं.
योगेन्द्र यादव ने कहा कि मैं आपके सामने हाथ जोड़कर हरियाणा सरकार को उखाड़ फेंकने का अनुरोध करने के लिए खड़ा हूं. उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा झूठ, लूट और बंटवारे का शिकार है। झूठ की सरकार है क्योंकि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनने की प्रक्रिया की शुरुआत भी रेवाडी से ही की थी. पीएम मोदी ने वादे तो बहुत किए, लेकिन अग्निवीर योजना दी. योगेन्द्र यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने 20 साल की नौकरी खत्म कर चार साल की कॉन्ट्रैक्ट नौकरी दे दी. इस क्षेत्र से हर साल डेढ़ से दो हजार भारतीयों का पलायन होता था। इसे घटाकर चार या पांच सौ कर दिया गया।
राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने अग्निवीर योजना को ख़त्म करने का वादा किया है. राजनीतिक रणनीतिकार ने कहा कि ये दक्षिण हरियाणा भी लूट का शिकार है. यह धान का खेत नहीं है. यह बाजरा, सरसों तथा कुछ गेहूँ का क्षेत्र है। कभी किसानों को उनकी फसल का दाम मिलता है तो कभी नहीं। बीजेपी भीख की तरह पैसा देती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने कहा है कि वे किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देंगे.
उन्होंने कहा कि झूठ और लूट का तो अब भी मुकाबला किया जा सकता है लेकिन जो भाई-भाई को लड़ाता है उसका कोई मुकाबला नहीं है। बीजेपी ने हरियाणा में न सिर्फ हिंदू-मुस्लिम का खेल खेला है बल्कि 35ए का भी खेल खेला है. योगेन्द्र यादव ने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा में लोगों को जाटों के खिलाफ भड़काया है. इसी तरह बीजेपी उत्तर प्रदेश और बिहार में भी यादवों के खिलाफ सबको भड़का रही है. इसके बाद उन्होंने चुनाव को लेकर तीन संभावनाएं भी बताईं.
योगेन्द्र यादव ने कहा कि इस चुनाव में तीन संभावनाएं हैं. पहला तो यह कि पूरे हरियाणा में कांग्रेस की हवा चलेगी और उसे बहुमत मिलेगा। दूसरी संभावना ये है कि हरियाणा में आंधी की जगह कांग्रेस की आंधी आएगी और तीसरी संभावना ये है कि कांग्रेस की आंधी नहीं बल्कि सुनामी आएगी.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव पिता को लेकर है परेशान, NITISH है कुर्सी को लेकर चिंचित, चल रहा है तकरार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…