चंडीगढ़। हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। टिकट बंटवारे के बीच प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की तबीयत ख़राब हो गई है। उन्हें दिल्ली एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया है। दो दिन पहले बाबरिया […]
चंडीगढ़। हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। टिकट बंटवारे के बीच प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की तबीयत ख़राब हो गई है। उन्हें दिल्ली एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया है। दो दिन पहले बाबरिया का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कांग्रेस के टिकट दावेदारों के सामने निराश दिख रहे थे।
दीपक बाबरिया की तबीयत ऐसे समय में बिगड़ी है जब आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हरियाणा चुनाव को लेकर गठबंधन की घोषणा होनी है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि बाबरिया का ब्लड प्रेशर सामान्य नहीं था। फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है, वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं। बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की है। 41 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है।
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में गन्नौर से कुलदीप शर्मा को,थानेसर से अशोक अरोड़ा को,तोहाना से परमवीर सिंह को,उचाना कलां से बृजेंद्र सिंह को,नांगल से मंजू चौधरी को,तोशाम से अनिरुद्ध चौधरी को,बादशाहपुर से वर्धन यादव को,मेहाम से बलराम डांगी को और गुरुग्राम से मोहित ग्रोवर को टिकट दिया गया है।
योगी राज में सबसे ज्यादा ब्राह्मण-ठाकुरों का एनकाउंटर, यादव कार्ड खेलने में जुटे अखिलेश!