• होम
  • राज्य
  • Haryana Elections: राघव चड्ढा का बीजेपी पर प्रहार, कहा-केजरीवाल चुनने वाले ऑलवेज खुश

Haryana Elections: राघव चड्ढा का बीजेपी पर प्रहार, कहा-केजरीवाल चुनने वाले ऑलवेज खुश

चंडीगढ़: सांसद राघव चड्ढा ने आज असंध विधानसभा से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अमनदीप सिंह जुंडला के नामांकन रैली में हिस्सा लिया, यहां राघव चड्ढा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपने सुना होगा कि मिर्ची सुनने वाले ऑलवेज खुश, ठीक वैसे ही अरविंद केजरीवाल चुनने वाले ऑलवेज खुश.

Raghav Chadha
inkhbar News
  • September 12, 2024 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

चंडीगढ़: सांसद राघव चड्ढा ने आज असंध विधानसभा से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अमनदीप सिंह जुंडला के नामांकन रैली में हिस्सा लिया, यहां राघव चड्ढा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपने सुना होगा कि मिर्ची सुनने वाले ऑलवेज खुश, ठीक वैसे ही अरविंद केजरीवाल चुनने वाले ऑलवेज खुश. उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि BJP की हालत फ्लॉप फ़िल्म जैसी जिसकी टिकट कोई नहीं लेता. ठीक इसी तरह आज हरियाणा में कोई नेता बीजेपी की टिकट नहीं लेना चाहता जिन्हें टिकट मिली वो भी वापिस कर रहे हैं.

एक बार AAP को आजमाकर देखिए

राघव चड्ढा ने पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए कहा कि जनता ने बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी को ट्राई किया, लेकिन इन सबने आपका कुछ नहीं किया. आप एक बार केजरीवाल की पार्टी को भी ट्राई करके देखिए. आप दिल्ली वालों को ही देख लिजिए, उन्होंने एक बार आजमाया था, अब हर चुनाव में झाडू़ का बटन दबाते हैं.

कांग्रेस ने भी उद्धार नहीं किया

बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर हमला करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि इस बार बीजेपी और जेजेपी को जमानत जब्त पार्टी बनाने का काम करना है. इस बार पूरे हरियाणा में जेजेपी को जमानत जब्त पार्टी के नाम से जाना जा रहा है, जिसने हरियाणा की आवाम के साथ धोखा वाला काम किया. आपने कांग्रेस को आजमा करके देख लिया और वो कुछ नहीं किया.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर