Inkhabar logo
Google News
हरियाणा चुनाव: नतीजें में पिछड़ी तो कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर उठाया सवाल, कहा सुस्त है आयोग

हरियाणा चुनाव: नतीजें में पिछड़ी तो कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर उठाया सवाल, कहा सुस्त है आयोग

नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजें की घोषणा में देरी को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग जानबूझकर डेटा को धीरे-धीरे अपटेड कर रही है. जिसके वजह से नतीजों में पारदर्शिता को लेकर खतरा बन रहा है. चुनाव आयोग की वेबसाइट नवीनतम रुझानों धीमी को गति से अपडेट कर रही है. उन्होंने आशंका व्यक्त किया है कि बीजेपी प्रशासन पर दवाब बना रही है.

क्या बोले जयराम रमेश

जय राम रमेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह हरियाणा में फिर से चुनाव आयोग धीमी गति से रूझान अपडेट कर रही हैं. चुनाव आयोग मतदाताओं की अधिकारों का हनन कर रही है. इसके साथ ही चुनाव आयोग के विश्वसनीयता को प्रभावित कर रही है. उन्होंने चुनाव आयोग से गुजारिश की है कि वह नतीजो को तेजी और सही तरीके से साझा करें. जिससे जनता का विश्वास बना रहे.

Like the Lok Sabha elections, in Haryana we are again witnessing slowing down of uploading up-to- date trends on the ECI website. Is the BJP trying to build pressure on administration by sharing outdated and misleading trends @ECISVEEP?

— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 8, 2024

कांग्रेस नेता बोले कुछ तो गड़बड़

हिमाचल प्रदेश के मंत्री और कांग्रेस नेता जगत नेगी ने हरियाणा चुनाव के नतीजें पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा बीजेपी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता बीजेपी के काम से खुश नहीं थी. अगर बीजेपी जीतती है तो लोकतंत्र का दुर्भाग्य होगा. जगत नेगी ने कहा कि कुछ तो बीजेपी ने गड़बड़ किया है. तभी बीजेपी वाले इतने आत्मविश्वास से भरे दिख रहे है. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी तो कई तरह से की जा सकती है.

Tags

bjpcongressHaryana Assembly Results 2024jjpToday Election results Haryana
विज्ञापन