AAP Guarantees in Haryana: हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है.इस चुनाव के ‘मद्देनज़र सभी राजनीतिक दल जनता से तरह-तरह के वादें करना शुरू कर दिया है. अब इस कड़ी में आम आदमी पार्टी सामने आई है. बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज हरियाणा दौरे पर हैं। आप सुप्रीमो की पत्नी हरियाणा वालों को आम आदमी पार्टी की पांच गारंटी पेश की। पार्टी ने हरियाणा की जनता से वादा किया है कि अगर वो सत्ता में आते है तो हरियाणा की जनता को 24 घंटे बिजली, मुफ्त इलाज, मुफ्त शिक्षा, सभी माता-बहनों को 1000 रुपये प्रति माह,और हर युवा को रोजगार देंगे.
दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में सत्ता में आने के बाद पुराने घरेलू सारे बकाया बिल माफ कर दिया जांएगा . पावर कट और बंद नहीं होंगे, दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया जाएगा।
दिल्ली और पंजाब की जैसे ही हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाया जाएंगा . सभी सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प बदल दिया जाएंगा इसके साथ ही नए सरकारी अस्पताल भी बनाए जाएंगे। हर हरियाणवी का मुफ्त में इलाज होगा चाहे बीमारी छोटी हो या बड़ी .सभी टेस्ट दवाइयां ऑपरेशन और इलाज सब फ्री होगा .इससे लोगों के काफी पैसे बचेंगे और महंगाई से काफी राहत मिलेगी।
दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में शिक्षा माफिया का खात्मा किया जांएगा. सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाया जाएंगा. ऐसा स्कूल बनाया जाएंगा कि आप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूलों में भर्ती करवाओगे। प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी को भी बंद करेंगे इसके अलावा प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस बढ़ाने से रोका जाएगा।
सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1 हजार रुपये दिया जांएगा. इससे महिलाओं को किसी पर भी निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी।
आम आदमी पार्टी हर बेरोजगार युवा के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगी. पंजाब में मात्र 2 साल में 45,000 सरकारी नौकरियां और 3 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार, दिल्ली में 2.5 लाख सरकारी नौकरियों और 12 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार का इंतजाम किया है.
ये भी पढ़े :Kanwar Yatra: योगी सरकार के फैसले पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती, कहा- ये फरमान मुस्लिमों का हक….
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…