इनेलो- बसपा ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसको कहां मिली जगह

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इंडियन नेशनल लोकदल और बीएसपी गठबंधन ने बुधवार देर रात अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। जिसमें पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के पोते रवि चौटाला की पत्नी सुनैना को फतेहाबाद से टिकट दिया गया है। आदित्य चौटाला को डबवाली से टिकट मिला है। सूची में सुनैना और आदित्य चौटाला समेत 11 अन्य नाम शामिल हैं।

किसको कहां मिली जगह ?

गठबंधन ने  टोहाना से कुणाल करण सिंह, जुलाना से सुरेंद्र लाठर, मुलाना से प्रकाश भारती, पुन्हाना से दया भड़ाना, नूंह से ताहिर हुसैन, पिहोवा से बलदेव सिंह वड़ैच, निलोखड़ी से बलवान वाल्मीकि, फिरोजपुर झिरका से मोहम्मद हबीब और इसराना (एससी) से सूरजभान नारा को टिकट दिया गया है।

इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की।

आदित्य चौटाला डबवाली से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/df2cHSUdSe

— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2024

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट 

इस बारे में इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव और विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, “हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इनेलो पार्टी ने विभिन्न विधानसभाओं के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। हर उम्मीदवार अपने क्षेत्र के विकास और लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।”

Tags

2024 assembly electionsbsphindi newsinkhabarinld
विज्ञापन