डंपर में था पत्थर, नहीं थी नंबर प्लेट…पीछा किया तो कुचल दिया, FIR में कई दावे

नई दिल्ली, हरियाणा के तावडू (नूंह) में डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की मंगलवार को खनन माफिया ने डंपर से कुचलकर हत्या कर दी, इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर सामने आ गई है. इसमें कई दावे किए गए हैं जिसके मुताबिक डंपर में 3-4 लड़के बैठे थे. डंपर में नंबर प्लेट नहीं थी, पुलिस […]

Advertisement
डंपर में था पत्थर, नहीं थी नंबर प्लेट…पीछा किया तो कुचल दिया, FIR में कई दावे

Aanchal Pandey

  • July 19, 2022 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, हरियाणा के तावडू (नूंह) में डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की मंगलवार को खनन माफिया ने डंपर से कुचलकर हत्या कर दी, इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर सामने आ गई है. इसमें कई दावे किए गए हैं जिसके मुताबिक डंपर में 3-4 लड़के बैठे थे. डंपर में नंबर प्लेट नहीं थी, पुलिस की एफआईआर के मुताबिक डंपर के आगे वाली नंबर प्लेट पर HR-74A लिखा था, बाकी नंबर नहीं लिखे थे.

नहीं बच पाए डीएसपी

एफआईआर के मुताबिक डीएसपी ने डंपर का पीछा करने के लिए स्टाफ को बोला था क्योंकि अवैध खनन का पत्थर डंपर में पूरा भरा हुआ था. डंपर चालकों ने पुलिसवालों को गोली मारने की धमकी दे दी, जब यह धमकी दी गई तब आरोपी इक्कड़ और मित्तर के हाथों में देसी पिस्तौल थी. डंपर में बैठे लोगों ने कहा कि आज पुलिसवालों को गाड़ी रोकने का मज़ा चखाते हैं, जब उन्होंने डंपर डीएसपी के स्टाफ की ओर तेजी से बढ़ाया तो स्टाफ ने कूदकर अपनी जान बचा ली, वहीं डीएसपी भी जान बचाने के लिए दूसरी तरफ कूदे लेकिन वह चपेट में आ गए. इसके बाद डंपर चालक ने जान बूझ कर डीएसपी की हत्या करने के लिए उनपर गाड़ी चढ़ा दी.

घर में दो बच्चे, एक छोटा भाई

डीएसपी सुरेंद्र सिंह 1994 में हरियाणा पुलिस में सहायक उप निरीक्षक के रूप में भर्ती हुए थे, सुरेंद्र सिंह कुरुक्षेत्र में परिवार के साथ रहते थे. मूल रूप से वह हिसार जिले के सारंगपुर गांव के निवासी थे, तीन महीने बाद ही उनका र‍िटायरमेंट होना था. 59 साल के सुरेंद्र सिंह के दो बच्चे हैं, एक बेटी बेंगलुरु में बैंक में ऑफिसर है और बेटा बेंगलुरु में पढ़ाई कर रहा है. छोटा भाई अशोक कोऑपरेटिव बैंक में ऑफिसर है, अशोक ने बताया कि आज सुबह 8 बजे ही बड़े भाई से फोन पर बात हुई थी इस दौरान उन्होंने कहा था कि जल्द घर आऊंगा.

परिजनों का बुरा हाल

डीएसपी सुरेंद्र सिंह कुशवाहा की हत्या के बाद घर में मातम पसरा हुआ है, परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि उनकी अंतिम विदाई और सलामी हिसार जिले में आदमपुर के सारंगपुर गांव में होगी.

 

पाक घुसपैठिया नुपुर की हत्या करने पहुंचा भारत, उलेमाओं के बयान के बाद बनाया मर्डर का प्लान

Advertisement