Sapna Choudhary joins Congress: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी राहुल गांधी की कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर की मौजूदगी में सपना चौधरी ने पार्टी जॉइन की है. आज यहां जानिए 3100 रुपये में गाना गाने वालीं सपना चौधरी का बिग बॉस से लेकर राजनीति में उतरने तक का सफर.
नई दिल्ली. हरियाणा के लाखों दिलों की जान मशहूर डांसर सपना चौधरी ने राहुल गांधी की कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर की मौजूदगी में सपना ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सपना अपनी सियासी पारी की शुरुआत मथुरा सीट से लोकसभा चुनाव लड़कर कर सकती हैं. सपना चौधरी का स्टारडम उन्हें राजनीति का स्टार बनाने में सक्ष्म है. कभी हरियाणा की गलियों में छोटे-छोटे स्टेज शो से कुछ पैसे कमाकर अपना घर चलाने वाली गांव की सीधी-साधी लड़की सपना एक दिन राजनीति में एंट्री रखेंगी, ये शायद उन्होंने खुद भी नहीं सोचा होगा.
हरियाणा के रोहतक में जन्मी सपना चौधरी का बचपन बहुत ज्यादा अच्छा नहीं गुजरात. काफी कम उम्र में ही सपना के सिर से पिता का साया हट गया. लेकिन सपना चौधरी इससे टूटी नहीं बल्कि मजबूत हो गईं. धीरे-धीरे सपना चौधरी ने सिंगिग और डांसिंग के अपने शौक को प्रोफेशन में तब्दील कर दिया.
सपना चौधरी ने रोहतक और हरियाणा की बाकी जगहों पर स्टेज शो शुरू कर दिए. इस दौरान उन्हें सिंगिंग के महज 3100 रुपए मिलते थे. इन्हीं पैसों से वे अपना पूरा घर चलाती थीं. हालांकि गुणों से भरी सपना चौधरी के नसीब में कुछ भी थोड़ा नहीं लिखा था.
स्टेज शो करते-करते ही सपना चौधरी को हरियाणा में शौहरत मिलने लगी. कुछ समय बीता और हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली, उत्तर प्रदेश में सपना चौधरी की डिमांड बढ़ गई. उस समय तक सपना चौधरी की फीस 3100 से बढ़कर लाखों में पहुंच चुकी थी.
Popular Dancer from Haryana
Sapna choudhary saysShe will campaign for congress party in every part of India
pic.twitter.com/dswP9RhLxh— Vishwajeet Singh 🇮🇳 (@nargunduandhra) June 22, 2018
सपना चौधरी के स्टेज शो में होने वाले हंगामे भी कम मशहूर नहीं हैं. कई बार तो सपना के फैन्स इतने उतावले हो जाते कि उन्हें रोकने के लिए पुलिस बल का इस्तेमाल करना पड़ता था. इसी शौहरत के दौरान सपना चौधरी को बिग बॉस का ऑफर आ गया और सपना की किस्मत खुल गई.
सपना चौधरी जैसे ही सलमान खान के बिग बॉस हाउस में पहुंची तो घर-घर उन्हें पहचान मिलने लगी. अब लोग सपना चौधरी को डांस के अलावा अपने विचार रखते हुए देखने लगे. वहीं सपना चौधरी भी हरियाणवी माहौल से निकलकर मायानगरी मुंबई के रूप में ढलने लगी.
बिग बॉस के बाद सपना चौधरी को कई फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए. इस दौरान सपना चौधरी ने एक फिल्म में काम भी किया. ऐसे में अचानक सपना चौधरी के राजनीति में आने से कुछ लोग हैरान हुए, वहीं उनके फैन्स के चेहरे खिल गए.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद सपना चौधरी यूपी की मथुरा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. इस सीट पर उन्हें बीजेपी की वर्तमान सांसद और बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी और आरएलडी के नरेंद्र सिंह से टक्कर मिलेगी.