Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली जाकर रो रहे हरियाणा के कांग्रेसी, हुड्डा पर लगे ऐसे आरोप, सुनकर भड़केंगे राहुल

दिल्ली जाकर रो रहे हरियाणा के कांग्रेसी, हुड्डा पर लगे ऐसे आरोप, सुनकर भड़केंगे राहुल

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद से पार्टी के अंदर तूफान आया हुआ है। कुमारी सैलजा के समर्थक इस हार के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर ठीकरा फोड़ा है। कांग्रेस हाई कमान भी हुड्डा से नाराज बताए जा रहे हैं। इसी बीच हरियाणा कांग्रेस के नेता भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्‌डा […]

Advertisement
दिल्ली जाकर रो रहे हरियाणा के कांग्रेसी, हुड्डा पर लगे ऐसे आरोप, सुनकर भड़केंगे राहुल
  • October 15, 2024 10:29 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद से पार्टी के अंदर तूफान आया हुआ है। कुमारी सैलजा के समर्थक इस हार के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर ठीकरा फोड़ा है। कांग्रेस हाई कमान भी हुड्डा से नाराज बताए जा रहे हैं। इसी बीच हरियाणा कांग्रेस के नेता भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्‌डा से दिल्ली स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात कर रहे हैं।

दुखड़ा सुनाने में लगे नेता

कांग्रेसी उनके सामने अपना दुखड़ा सुनाने में लगे हुए हैं। नेताओं ने कई ऐसी सीटों पर उनके साथ भीतरघात की बात कही। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जो वर्कर उनके साथ खड़े होकर फोटो खींचा रहे थे उन्होंने वोट किसी और को दिलाया। बता दें कि हुड्डा दो दिन से अपने दिल्ली स्थिति आवास पर हैं। सुबह से लेकर शाम तक हुड्डा खेमे के विधायक और बेटे उनसे मिलने जा रहे। सोमवार को नूंह विधायक आफताब अहमद और वीरेंद्र पहलवान समेत कई नेता मिलने पहुंचे थे।

हमे हराया गया

हुड्‌डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र आने वाले हर नेता से मिल रहे हैं। हार के कारणों पर चर्चा की जा रही है। हुड्डा या उनके बेटे में से कोई मीडिया से बात नहीं कर रहा। वो EVM को लेकर डाली गई याचिका पर जवाब आने का इंतजार कर रहे हैं। जवाब आने के बाद वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इधर सैलजा के समर्थक हुड्डा पर हराने का आरोप लगा रहे हैं। असंध से शमशेर गोगी, मधुसूदन बवेजा और परविंदर परी ने हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो हारे नहीं बल्कि हराए गए हैं। शमशेर गोगी का कहना है कि सैलजा का इतना अपमान हुआ कि दलितों ने हमें वोट नहीं किया।

 

 

 

85 दिन ही हुए और छीन गया सुहाग, गोपाल मिश्रा की पत्नी की करुण पुकार- न्याय दो योगी सरकार

Advertisement