सोनीपतः हरियाणा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की साइकिल रैली के दौरान एक 7 माह के बच्चे की मौत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कथित तौर पर रैली के चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया और बच्चे को ले जा रही एंबुलेंस उसमें फंस गई. इसी दौरान बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अशोक तंवर की साइकिल रैली की वजह से सड़क पर काफी जाम लग गया था. जाम के चलते बीमार बच्चे को ले जा रही एंबुलेंस फंस गई और मासूम की रास्ते में ही मौत हो गई. मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य उपकरण आदि कुछ नहीं थे. आधे घंटे के करीब एंबुलेंस जाम में फंसी रही और बच्चे ने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने इसे अमानवीय हरकत बताते हुए एफआईआर दर्ज कराने की बात कही थी, जिससे फिर किसी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो. दूसरी ओर अशोक तंवर का कहना है, मेरे पास बच्चे के पिता का वीडियो है जिसमें उन्होंने कहा कि यह अस्पताल की लापरवाही के कारण हुआ था. वहां उन्हें सुविधाएं नहीं मिलीं. बाद में उन्हें सिविल अस्पताल और फिर रोहतक भेजा गया.’
अशोक तंवर और हुड्डा समर्थकों के बीच हुई मारपीट पर सुशील कुमार शिंदे सौंपेंगे अपनी जांच रिपोर्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली दंगों के तीन आरोपियों को मैदान में उतारा जा सकता…
यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपने फोन में यह सेटिंग कैसे कर सकते हैं…
सामना ने लिखा है कि यह सबसे बड़ा रहस्य है कि आखिरी कैसे घंटे-डेढ़ घंटे…
सिमरन का शव उसके फ्लैट में फंदे से लटका मिला। पुलिस की शुरुआती जांच में…
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक 34…
Border Gavaskar Trophy: शानदार डेब्यू करते हुए सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर…