September 28, 2024
  • होम
  • राज्य
  • हरियाणा में कांग्रेस का दूसरा घोषणापत्र जारी, सफाई कर्मियों को 30 लाख और MSP की गारंटी
हरियाणा में कांग्रेस का दूसरा घोषणापत्र जारी, सफाई कर्मियों को 30 लाख और MSP की गारंटी

हरियाणा में कांग्रेस का दूसरा घोषणापत्र जारी, सफाई कर्मियों को 30 लाख और MSP की गारंटी

  • WRITTEN BY: Neha Singh
  • LAST UPDATED : September 28, 2024, 2:51 pm IST

नई दिल्लीः हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस दौरान चंडीगढ़ में घोषणापत्र लॉन्च कार्यक्रम से कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने खुद को अलग कर लिया है। इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अशोक गहलोत और उदयभान समेत अन्य नेता मौजूद रहे। इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली में 7 गारंटी वाला पत्र जारी किया था लेकिन अब चंडीगढ़ में घोषणापत्र लॉन्च किया है।।

जानें घोषणापत्र में क्या  

लॉन्चिंग में पार्टी की पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि किसान आंदोलन में मारे गए 700 से ज्यादा शहीद किसानों के परिवार के एक सदस्य को हरियाणा में नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा एसवाईएल नहर पर भी कांग्रेस फैसला लेगी। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल की तरह हरियाणा में भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने का वादा किया। भुक्कल ने कहा कि घोषणापत्र में गरीबों को छत, पिछड़ों को अधिकार, किसानों को खुशहाल बनाने की बात कही गई है। हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम करेंगे। शिक्षा कभी भी भाजपा के एजेंडे में नहीं रही। राजस्थान की तर्ज पर 25 लाख तक का मुफ्त इलाज देने का काम किया जाएगा और महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया है और कांग्रेस पार्टी आगे भी काम करेगी।

किसानों को मिली MSP की गारंटी

घोषणापत्र में कहा गया है कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो राज्य में क्रीमीलेयर का दायरा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा। पार्टी ने अपने घोषणापत्र में कहा कि किसानों पर पिछले दिनों दर्ज सभी मामले वापस लिए जाएंगे और पूरे मामले की समीक्षा की जाएगी। भुक्कल ने कहा कि हरियाणा के किसान की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर बिकेगा। वहीं, कांग्रेस की सरकार बनने पर ब्राह्मण कल्याण आयोग, पंजाबी कल्याण बोर्ड और अल्पसंख्यक आयोग का भी गठन किया जाएगा। वहीं, सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान मौत होने पर 30 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा।

Also Read- आख़िर क्यों दर्ज होगी निर्मला सीतारमण पर FIR? जानें पूरा मामला

ईरान-इराक दुनिया के लिए श्राप, UN में ऐसे गरजे नेतन्याहू मिडिल ईस्ट बिलबिलाया

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन