चंडीगढ़/रोहतक. हरियाणा कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने जेजेपी, इनेलो और निर्दलीय विधायकों को साथ आकर सरकार बनाने का न्योता दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने हरियाणा में बीजेपी के खिलाफ सभी दलों को साथ आकर एक मजूबत सरकार बनाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने मनोहरलाल खट्टर की बीजेपी के खिलाफ जनादेश दिया है. बीजेपी निर्दलीय विधायकों को अपने पार्टी में शामिल कराने में लगी है, जो कि जनादेश के खिलाफ है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजों ने कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दे दिया है. ताजा चुनावी रुझानों के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे को बराबर टक्कर दे रही हैं साथ ही किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल रहा है. 10 से ज्यादा सीटों के साथ जननायक जनता पार्टी, जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला किंगमेकर बनने जा रहे हैं.
हुड्डा ने ताजा रुझानों को देखते हुए खुले तौर पर जेजेपी और आईएनएलडी समेत अन्य निर्दलीय विधायकों को साथ आकर सरकार बनाने का न्योता दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस, जेजेपी, इनेलो और निर्दलियों को साथ मिलकर एक मजबूत सरकार बनाएं.
वहीं भूपिंदर के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. दीपेंद्र ने कहा कि बीजेपी हरियाणा में होर्स ट्रेडिंग करने की जुगत में है. वह निर्दलीयों को धमका रही है और उनकी पार्टी में शामिल होने के लिए कह रही है. दूसरी तरफ भूपिंदर हुड्डा का कहना है कि जो भी दल और विधायक सरकार बनाने में कांग्रेस का साथ देंगे, उन्हें उचित सम्मान और पद दिया जाएगा.
ताजा रुझानों के मुताबिक हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में बीजेपी 37 और कांग्रेस 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं दुष्यंत चौटाला की जेजेपी 10 और आईएनएलडी 2 सीटों पर आगे है. सरकार बनाने के लिए 46 सीटों का बहुमत होना जरूरी है. यदि कांग्रेस, जेजेपी और इनेलो साथ आते हैं तो हरियाणा में सरकार का गठन कर सकते हैं. हालांकि अभी तक दुष्यंत चौटाला की तरफ से गठबंधन को लेकर कोई बयान नहीं आया है.
Also Read ये भी पढ़ें-
टोहाणा सीट से सुभाष बराला की हार लगभग तय, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…