नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने की दावेदार रहीं भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित हो गई। विनेश का वजन तय 50 किलो से 100 ग्राम अधिक पाया गया। विनेश के डिस्क्वालिफाई होने से पूरा देश स्तब्ध है। इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान किया है।
सीएम सैनी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है। हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएं देती है वो सभी विनेश कोकृतज्ञता पूर्वक दी जायेंगी। हमें आप पर गर्व है विनेश।
बता दें कि विनेश ने महिला रेसलिंग की 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में पहुंचीं थीं। मुकाबला बुधवार 7 अगस्त को खेला जाना था लेकिन फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला। इस वजह से उन्हें फाइन समेत पूरे इवेंट से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। अब उन्हें कोई मेडल नहीं मिलेगा।
मां मैं हार गई…विनेश फोगाट ने रेसलिंग से किया संन्यास का ऐलान
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…