अंबाला। हरियाणा की अंबाला लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रतन लाल कटारिया का आज निधन हो गया. कटारिया लंबे समय से बीमार चल रहे थे और वे चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती थे. बीजेपी सांसद के निधन पर राजनेताओं ने दुख जताया है. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रतन लाल कटारिया के आवास […]
अंबाला। हरियाणा की अंबाला लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रतन लाल कटारिया का आज निधन हो गया. कटारिया लंबे समय से बीमार चल रहे थे और वे चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती थे. बीजेपी सांसद के निधन पर राजनेताओं ने दुख जताया है. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रतन लाल कटारिया के आवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम खट्टर ने बीजेपी सांसद के परिवार से बातचीत कर ढांढस बंधाया.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रतन लाल कटारिया के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा है कि पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया जी के निधन से मन अत्यंत दुःखी है। उन्होंने समाज के हित और हरियाणा के लोगों की उन्नति के लिए हमेशा संसद में आवाज़ उठाई। उनका चले जाना राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें।
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला से सांसद श्री रतन लाल कटारिया जी के निधन से मन अत्यंत दुःखी है।
समाज के हित और हरियाणा के लोगों की उन्नति के लिए उन्होंने हमेशा संसद में आवाज़ उठाई।
उनका चले जाना राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है।ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों… pic.twitter.com/cqfVjwjsHM
— Manohar Lal (@mlkhattar) May 18, 2023
पीएम मोदी ने भी बीजेपी सांसद रतन लाल कटारिया के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सार्वजनिक सेवा और सामाजिक न्याय के लिए रतन लाल कटारिया जी के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
Pained by the passing away of MP and former Minister Shri Rattan Lal Kataria Ji. He will be remembered for his rich contribution towards public service and social justice. He played a key role in strengthening BJP in Haryana. Condolences to his family and supporters. Om Shanti. pic.twitter.com/57sZBLIYMb
— Narendra Modi (@narendramodi) May 18, 2023
बता दें कि, हरियाणा के अंबाला से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रतनलाल कटारिया का आज सुबह निधन हो गया है. कटारिया लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती थे. बुधवार को उनसे मिलने के लिए हरियाणा बीजेपी प्रभारी हॉस्पिटल पहुंचे थे. बता दें कि रतनलाल कटारिया मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान करीब दो साल के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री थे.
हरियाणा के अंबाला से BJP सांसद रतनलाल कटारिया का निधन, कई दिनों से थे अस्पताल में भर्ती