गुरुग्राम. कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरा देश लॉकडाउन है. कुछ सरकारी व प्राइवेट विभाग और सेवाओं को छोड़कर लोगों को सिर्फ आपातकाल जरूरतों में ही घरों से निकलने का आदेश है. ऐसे में पैसों की निकासी भी लोगों के लिए सिरदर्दी बनी है. दरअसल बैंक और एटीएम तो इस दौरान चालू हैं लेकिन काफी क्षेत्रों में पुलिस की सख्ताई की वजह से लोगों को बाहर जाना काफी मुश्किल है. अगर बाहर जाते भी हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ता है जिसकी वजह से लोगों की लंबी कतारें लग जाती है जिसमें घंटों का समय बर्बाद होता है. ऐसे में हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने ऐसी सुविधा शुरू की है जिसके जरिए आप अपने घर पर बैठकर ही पैसा मंगवा सकें.
हालांकि, आप कम से कम 1 हजार और ज्यादा से ज्यादा 10 हजार रुपयों की होम डिलीवरी ही करा सकते हैं. इस सर्विस के लिए आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक होना अनिवार्य है. जानिए हरियाणा में कैसे ले पाएंगे आप यह लाभ.
घर बैठे पैसे मंगवाने की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार ने bankslot.haryana.gov.in. पोर्टल लांच किया है. इसके जरिए ग्राहक बैंकों में अपना नंबर लगा सकते हैं, इसके साथ ही अपनी सुविधानुसार घर पर कैश की डिलीवरी करवा सकते हैं. हरियाणा सरकार के इस पोर्टल को पीसी, लैपटॉप और फोन पर आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है.
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…