हरियाणा: भाजपा ने आखिरी लिस्ट जारी की, पूर्व अध्यक्ष रामविलास शर्मा का टिकट कटा, कांडा को किनारे लगाया

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार (11 सितंबर, 2024) देर रात हरियाणा में शेष तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, जबकि पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास शर्मा को टिकट देने से इनकार कर दिया। आपको बता दें घोषणा में देरी से नाराज होकर दिन में महेंद्रगढ़ से रामबिलास ने अपना नामांकन दाखिल किया था।

इससे पहले भी भाजपा को आंतरिक कलह का सामना करना पड़ा है। भाजपा से बागी हुए नेताओं को आम आदमी पार्टी ने जगह दी है।

कांडा को किया किनारे

सिरसा से उम्मीदवार न उतारकर पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के साथ आखिरी समय में गठबंधन की सभी अटकलों को विराम देते हुए पार्टी ने रोहताश जांगड़ा को विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। श्री कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सहयोगी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी पिछले महीने विधानसभा चुनाव में एचएलपी के साथ संभावित गठबंधन का संकेत दिया था। एचएलपी के विधायक श्री कांडा ने 2019 में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा को बिना शर्त समर्थन दिया था।

Tags

bjpHaryana Assembly Electionhindi newsinkhabarRambilas Sharma
विज्ञापन