नई दिल्ली. हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने मनोहर लाल खट्टर की भाजपा और दुष्यंत चौटाला की जेजेपी के गठबंधन को सरकार बनाने का न्यौता दिया है. इसी के साथ मनोहर लाल खट्टर ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. मनोहर लाल खट्टर रविवार दिवाली के मौके पर दोपहर 2.15 बजे राजभवन चंडीगढ़ में सीएम पद और दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.
दूसरी ओर खबर है कि शिक्षक भर्ती घोटाले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को 14 दिनों की फरलो मिल गई है और सूत्रों की मानें तो अजय चौटाला शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.
मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला एक साथ पहुंचे राजभवन
शनिवार दोपहर मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला एक साथ राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद, प्रदेश बीजेपी प्रभारी अनिल जैन भी मौजूद रहे. राज्यपाल से सरकार बनने का न्योता मिलने के बाद सीएम खट्टर ने अपना इस्तीफा सौंप दिया.
गोपाला कांडा के समर्थन से बीजेपी का साफ किनारा
शनिवार सुबह हुई बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि पार्टी निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा से कोई समर्थन नहीं लेगी. साथ ही रविशंकर प्रसाद ने दो उप मुख्यमंत्रियों की खबरों का जवाब देते हुए साफ कर दिया कि राज्य का एक ही डिप्टी सीएम होगा.
चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में स्थित रैपर बादशाह के नाइट क्लब सेविले बार और लाउंज…
उद्धव ठाकरे और शरद पवार की पार्टी ने अब बीएमसी चुनाव की तैयारी शुरू कर…
खबर है कि शिंदे गुट एक शर्त पर मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार है. वह…
बिग बॉस 18 के घर में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा…
नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अभी से कमर कस चुकी है.…
इकरा हसन ने सवाल उठाए और पूछा कि अगर पुलिस वहां मौजूद थी तो लोगों…