चंडीगढ़. हरियाणा की बड़ौदा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. योगेश्वर को कांग्रेस प्रत्याशी श्रीकृष्ण हुड्डा ने 4,840 वोटों से हरा दिया. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी लेकिन बाजी श्रीकृष्ण हुड्डा ने मारी. योगेश्वर दत्त को इस सीट पर कुल 37,350 मत मिले. वहीं श्रीकृष्ण हुड्डा को 42,379 वोट प्राप्त हुए. इस तरह श्रीकृष्ण हुड्डा ने बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को 4,840 वोटों से मात दी. श्रीकृष्ण हुड्डा हैट्रिक लगाते हुए बड़ौदा सीट पर तीसरी बार चुनाव जीते हैं.
मैट पर दुनिया के कई पहलवानों को धूल चटाने वाले योगेश्वर दत्त ने हरियाणा चुनाव को देखते हुए सितंबर में बीजेपी का दामन थामा था. उन्हें कुश्ती में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारत सरकार पद्मश्री से नवाज चुकी है. योगेश्वर ने देश और विदेश में कुश्ती में कई पदक अपने नाम किए हैं. उन्होंने लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. साल 2010 और 2014 में योगेश्वर दत्त कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक अपने नाम करने में सफल रहे. साल 2014 में ही योगेश्वर एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा एशियन चैम्पियनशिप और कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे. कुश्ती की विभिन्न प्रतियोगिताओं में योगेश्वर दत्त के नाम 12 पदक दर्ज हैं. जिनमें 8 स्वर्ण दो रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं.
पहलवानी में इतिहास रचने वाले योगेश्वर दत्त हरियाणा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सहारे चुनावी वैतरणी पार होने चाहते थे. लेकिन सियासी समर में वह नाकाम साबित हुए और कांग्रेस के अनुभवी नेता श्रीकृष्ण हुड्डा से मात खा बैठे.
हरियाणा की बड़ौदा विधानसभा सीट पर कुल मिलाकर 11 कैंडिडेट चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे. जिनमें इंडियन नेशनल लोक दल से जोगिंदर, बहुजन समाज पार्टी से नरेश, बीजेपी से योगेश्वर दत्त, कांग्रेस से श्रीकृष्ण हुड्डा, जननायक जनता पार्टी से भूपिेंदर मलिक, प्रमुख उम्मीवार थे. वैसे कुल मिलाकर इस सीट पर 11 कैंडिडेट चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे.
ये भी पढ़ें
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…