Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Haryana Assembly Elections 2019: क्या हरियाणा में 75 पार जाएगी बीजेपी, या त्रिशंकु विधानसभा में लटकेगी मनोहर लाल खट्टर और भूपेंद्र हुड्डा की सरकार

Haryana Assembly Elections 2019: क्या हरियाणा में 75 पार जाएगी बीजेपी, या त्रिशंकु विधानसभा में लटकेगी मनोहर लाल खट्टर और भूपेंद्र हुड्डा की सरकार

Haryana Assembly Elections 2019, Haryana Vidhansabha Chunav: हरियाणा विधानसभा के लिए आज 24 अक्टूबर को थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरू होने वाली है. एग्जिट पोले के नतीजों में तो किसी भी मुख्य पार्टी कांग्रेस और भाजपा को बहुमत नहीं मिल रहा है. कई एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 32 से 44 और कांग्रेस को 30 से 42 सीटें मिल सकती हैं. इसके बाद अब हरियाणा में हंग असेंबली या त्रिशंकू विधानसभा के संकेत मिल रहे हैं.

Advertisement
Haryana Assembly Election 2019 Voting Polls Live Update
  • October 24, 2019 7:47 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

चंडीगढ़. Haryana Assembly Elections 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए थोड़ी देर में ही काउंटिंग शुरू होने वाली है. हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू होने के बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे. वोटिंग के बाद तमाम एग्जिट पोल ने अपने नतीजे जारी किए. माई एक्सिस इंडिया और आज तक के एग्जिट पोल के नतीजों में दिख रहा है कि इस बार कोई भी पार्टी बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाएगी. इस बार हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा के संकेंत मिल रहे हैं.

माई एक्सिस इंडिया और आज तक के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 32 से 44, कांग्रेस को 30 से 42 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं अन्य दलों जैसे जननायक जनता पार्टी, JJP, इंडियन नेशनल लोकदल इनेलो को 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है. ऐसे में कोई भी पार्टी बहूमत के आंकड़े को नहीं छू रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक दोनों कांग्रेस और भाजपा के वोट शेयर में ज्यादा अंतर नहीं है. एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 33% और कांग्रेस को 32% वोट मिलने की संभावना है. ऐसे में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहूमत मिलते नहीं दिख रहा है. हरियाणा में भाजपा ने अबकी बार 75 पार का नारा दिया था. मनोहरलाल खट्टर सरकार ने इस बार 90 सीटों में 75 सीटें हासिल करने का लक्ष्य रखा था.

वहीं एग्जिट पोल के नतीजों पर नजर डाले तो ना मनोहरलाल खट्टर की सरकार खतरे में दिख रही है. ना तो भाजपा को पूर्ण बहूमत मिल रहा है और ना ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस पार्टी को बहूमत के आंकेड़े को छू पा रही है. दोनों ही पार्टियों में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. अगर कांग्रेस और भाजपा को बहूमत नहीं मिलता है तो विधानसभा त्रिशंकू (हंग असेंबली) हो जाएगी. जेजेपी के दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि हरियाणा में उनकी पार्टी की सरकार बन रही है, लेकिन उनका पार्टी किसी का समर्थन नहीं करेगी.

Also Read: Haryana Assembly Election Results 2019 Live Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती, जानें एग्जिट पोल में कौन प्रत्याशी आगे पीछे, किसकी हार जीत

बता दें कि पिछले चुनाव में बीजेपी को हरियाणा में 47 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ 15 सीटें ही गई थीं. फिलहाल हरियाणी की सत्ता की कुर्सी पर कौन बैठेगा, इसकी तस्वीर आज साफ हो जाएगी. देखना होगा क्या मनोहरलाल खट्टर दोबारा सरकार बना पाएंगे या फिर कांग्रेस फिर से सत्ता में वापसी कर सकती है.

Haryana Maharashtra Assembly Election Exit Poll 2019: किस एग्जिट पोल पर लगेगी जनता के वोटों की गिनती और ईवीएम काउंटिंग नतीजे की मुहर 

Aajtak My AXIS India Haryana Exit Poll: आजतक माय एक्सिस इंडिया एग्जिट पोल में हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा, मनोहरलाल खट्टर की बीजेपी और भूपिंदर सिंह हुड्डा की कांग्रेस बहुमत से पीछे कड़े मुकाबले में लटकी

Tags

Advertisement