Inkhabar logo
Google News
Haryana Assembly Election2024: कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्तिरानी शर्मा ने धीमे मतदान को लेकर EC में की शिकायत

Haryana Assembly Election2024: कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्तिरानी शर्मा ने धीमे मतदान को लेकर EC में की शिकायत

नई दिल्लीः कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्तिरानी शर्मा ने धीमे मतदान को लेकर चुनाव आयोग से की शिकायत की है। आपको बता दें 1 बजे तक केवल 36% प्रतिशत मतदान हुआ है और सुबह 11 बजे तक केवल 18 % हुआ था। सुबह से कई जगहों पर  मतदान की रफ्तार काफी धीमा होने की शिकायत मिल रही है।

कालका में लोगों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा से धीमा मतदान की शिकायत की थी. इसके बाद धीमें मतदान को लेकर भाजपा प्रत्याशी शक्तिरानी शर्मा ने रिटर्निंग अफसर से शिकायत की. पत्र में कहा गया है कि 24, 43, 54, 60, 62, 64, 65, 66, 67, 84, 90, 117, 131, 132, 196, 207, 210, 216, 217, 218, 221, 222, 223, 224 और 225 पर धीमे मतदान की शिकायत की गई है और 8 बजे तक मतदान का समय बढ़ाने की मांग की गई है. मतदान का समय आज सायं 6 बजे तक है।

शिकायत पत्र

दलों में कड़ी टक्कर

शक्तिरानी शर्मा ने शिकायती पत्र में कहा है कि 2 बजे तक परे हरियाणा में 4 फीसद मतदान हुआ है जबकि कालका में केवल 23 फीसद. साथ में यह भी कहा है कि विपक्षी को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसाक किया जा रहा है. आपको बता दें मतदान आज शाम 6 बजे तक होंगे और परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे। वोटर्स में 1.07 करोड़ पुरुष तो 95 लाख महिलाएं हैं। सत्तारूढ़ भाजपा जहां हैट्रिक लगाने के लिए जोर लगा रही है, वहीं कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता में वापसी करना चाहती है।

ये भी पढ़ेः- व्रत में भी PM मोदी में दिखी गजब की ऊर्जा, महारानी के सामने पूरे जोश के साथ बजाया ढोल

Tags

Haryana Assembly Election 2024Haryana Election Livehindi newsinkhabarKALKA ASSEMBLY ELECTIONShaktirani Sharma
विज्ञापन