नई दिल्लीः कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्तिरानी शर्मा ने धीमे मतदान को लेकर चुनाव आयोग से की शिकायत की है। आपको बता दें 1 बजे तक केवल 36% प्रतिशत मतदान हुआ है और सुबह 11 बजे तक केवल 18 % हुआ था। सुबह से कई जगहों पर मतदान की रफ्तार काफी धीमा होने की शिकायत मिल रही है।
कालका में लोगों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा से धीमा मतदान की शिकायत की थी. इसके बाद धीमें मतदान को लेकर भाजपा प्रत्याशी शक्तिरानी शर्मा ने रिटर्निंग अफसर से शिकायत की. पत्र में कहा गया है कि 24, 43, 54, 60, 62, 64, 65, 66, 67, 84, 90, 117, 131, 132, 196, 207, 210, 216, 217, 218, 221, 222, 223, 224 और 225 पर धीमे मतदान की शिकायत की गई है और 8 बजे तक मतदान का समय बढ़ाने की मांग की गई है. मतदान का समय आज सायं 6 बजे तक है।
दलों में कड़ी टक्कर
शक्तिरानी शर्मा ने शिकायती पत्र में कहा है कि 2 बजे तक परे हरियाणा में 4 फीसद मतदान हुआ है जबकि कालका में केवल 23 फीसद. साथ में यह भी कहा है कि विपक्षी को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसाक किया जा रहा है. आपको बता दें मतदान आज शाम 6 बजे तक होंगे और परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे। वोटर्स में 1.07 करोड़ पुरुष तो 95 लाख महिलाएं हैं। सत्तारूढ़ भाजपा जहां हैट्रिक लगाने के लिए जोर लगा रही है, वहीं कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता में वापसी करना चाहती है।
ये भी पढ़ेः- व्रत में भी PM मोदी में दिखी गजब की ऊर्जा, महारानी के सामने पूरे जोश के साथ बजाया ढोल
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…