हरियाणा: आप प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से की मुलाकात, यहां से लड़ रहे हैं चुनाव

चंडीगढ़: हरियाणा आप अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा से दिल्ली में मुलाकात की है. लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी किस्मत सुशील गुप्ता आजमाने वाले हैं. आप ने सुशील गुप्ता को कुरुक्षेत्र सीट से टिकट दिया है. आपको बता दें कि हरियाणा में आप-कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन हुआ है।

गठबंधन के बाद से ही दोनों पार्टियां ने चुनाव की तैयारी तेज कर दी हैं. इसी बीच सुशील गुप्ता का हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के साथ मुलाकात का दौर जारी है. उन्होंने एक दिन पहले ही कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में कुरुक्षेत्र सीट को लेकर चर्चा की गई, जबकि सुशील गुप्ता ने सुरजेवाला के आवास पर गुरुवार को हुई एक मीटिंग में भाग लिया था, जिसमें चुनाव को लेकर आगे की रणनीतियों पर चर्चा की थी. इस दौरान सुशील गुप्ता ने बताया था कि चुनाव की तैयारी को लेकर इंडिया गठबंधन में सभी लोग साथ मिलकर मेहनत कर रहे हैं।

भाजपा उम्मीदवार की जमानत होगी जब्त

इस दौरान सुशील गुप्ता ने दावा किया था कि कुरुक्षेत्र सीट पर भाजपा उम्मीदवार की जमानत जब्त हो जाएगी. आपको बता दें कि हरियाणा की सीट फिलहाल भाजपा के कब्जे में है, जहां से वर्तमान समय में नायाब सिंह सांसद हैं. वहीं पिछले महीने कांग्रेस-आप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गठबंधन की घोषणा की थी।

Kisan Andolan: कल शुभकरण की अंतिम अरदास पर किसान करेंगे फैसला, फिलहाल दिल्ली कूच नहीं

Tags

" Lok Sabha Elections"Aam Aadmi Partybhupinder singh hoodacongressharyanaHaryana NewsHaryana Politicslok sabha elections 2024Sushil Gupta
विज्ञापन