हरियाणा: AAP ने आज से किया चुनावी प्रचार का आगाज, सुनीता केजरीवाल कल से संभालेंगी मोर्चा

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. इस चुनाव के लिए पार्टियां तैयारियों में जुट चुकी हैं. इसी सिलसिले में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कल से दो दिन के हरियाणा दौरे पर रहेंगी.

Advertisement
हरियाणा: AAP ने आज से किया चुनावी प्रचार का आगाज, सुनीता केजरीवाल कल से संभालेंगी मोर्चा

Deonandan Mandal

  • July 26, 2024 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. इस चुनाव के लिए पार्टियां तैयारियों में जुट चुकी हैं. इसी सिलसिले में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कल से दो दिन के हरियाणा दौरे पर रहेंगी.

चुनाव प्रचार करेंगी सुनीता केजरीवाल

आपको बता दें कि हरियाणा में 27 और 28 जुलाई को सुनीता केजरीवाल चुनाव प्रचार करेंगी. केजरीवाल की पत्नी रोहतक, भिवानी और अंबाला में आम आदमी पार्टी के लिए कैंपेन करेंगी. आम आदमी पार्टी आज यानी शुक्रवार से हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए रैलियों की शुरुआत कर रही है. आम आदमी पार्टी अगले 15 दिन में 45 रैलियां करेगी. पंजाब के सीएम भगवंत मान, सुनीता केजरीवाल और संजय सिंह पार्टी की तरफ से रैलियां करेंगे.

विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज

वहीं जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है. इसी दिशा में जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बुधवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें अब तक की तैयारी की जानकारी दी गई. साथ ही उनसे सुझाव भी लिए गए.

आतंक के आकाओं सुन लो मेरी आवाज़…कारगिल से मोदी ने पाकिस्तान को लताड़ा

Advertisement