हिसार। हरियाणा में एक बड़ा हादसा हो गया। जींद में ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई। इसमें पिकअप सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सभी परिवार के लोग मुखिया की मौत के बाद अस्थियां विसर्जित कर हरिद्वार से लौट रहे थे।
जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर ग्राम कंडेला के पास मंगलवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज आसपास के गांव में भी सुनाई दी। सभी हिसार जिले के ग्राम नारनौंद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
घायलों ने बताया कि हिसार जिले के ग्राम नारनौद निवासी प्यारे लाल की हाल ही में मौत हुई थी। सोमवार को परिजन पिकअप वाहन से अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार गए थे। मंगलवार की सुबह जब नारायण हरिद्वार से लौट रहे थे तभी ग्राम कंडेला के पास जींद से कैथल जा रहे ट्रक से पिकअप जा टकराई। हादसे में पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने 6 को मृत घोषित कर दिया जबकि 17 घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।
1. चन्नो उम्र 45 वर्ष पत्नी सुरेश
2. शीशपाल पुत्र प्यारेलाल उम्र 39 वर्ष
3. अंकुश उम्र 15 साल बेटा वीरभान
4.धन्ना उम्र 70 साल नारनौल
5. इनके साथ एक और रिश्तेदार बताया जाता है जो पंजाब से है
6.सुरजी देवी उम्र 65 वर्ष पत्नी प्यारेलाल
सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि आमने-सामने की टक्कर में यह हादसा हुआ। सभी घायलों को अस्पताल लाया गया है। हादसा होने के बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
also read:-
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…