हरियाणा: हिसार में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत 17 घायल, हरिद्वार से अस्थियां विसर्जन कर वापस लौट रहा था परिवार

हिसार। हरियाणा में एक बड़ा हादसा हो गया। जींद में ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई। इसमें पिकअप सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सभी परिवार के लोग मुखिया की मौत के बाद अस्थियां विसर्जित कर हरिद्वार से लौट रहे थे।

जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर हुआ हादसा

जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर ग्राम कंडेला के पास मंगलवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज आसपास के गांव में भी सुनाई दी। सभी हिसार जिले के ग्राम नारनौंद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

कैसे हुआ हादसा

घायलों ने बताया कि हिसार जिले के ग्राम नारनौद निवासी प्यारे लाल की हाल ही में मौत हुई थी। सोमवार को परिजन पिकअप वाहन से अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार गए थे। मंगलवार की सुबह जब नारायण हरिद्वार से लौट रहे थे तभी ग्राम कंडेला के पास जींद से कैथल जा रहे ट्रक से पिकअप जा टकराई। हादसे में पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने 6 को मृत घोषित कर दिया जबकि 17 घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।

मृतकों के नाम इस प्रकार हैं

1. चन्नो उम्र 45 वर्ष पत्नी सुरेश

2. शीशपाल पुत्र प्यारेलाल उम्र 39 वर्ष

3. अंकुश उम्र 15 साल बेटा वीरभान

4.धन्ना उम्र 70 साल नारनौल

5. इनके साथ एक और रिश्तेदार बताया जाता है जो पंजाब से है

6.सुरजी देवी उम्र 65 वर्ष पत्नी प्यारेलाल

ट्रक चालक मौके पर फरार

सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि आमने-सामने की टक्कर में यह हादसा हुआ। सभी घायलों को अस्पताल लाया गया है। हादसा होने के बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

 also read:-

दिल्ली बारिश: तेज हवा के चलते गिरे 100 से ज्यादा पेड़, कहीं गिरी छत तो कहीं सड़कें जाम, दिल्ली में बारिश से कोहराम

Tags

AccidentAccident in HaryanaAccident in JindHaridwar NewsHaryana CrimeHaryana NewsHisar AccidentHisar CrimeNational Newsnews
विज्ञापन