Nuh Accident: हरियाणा के नूह में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया, जहां श्रद्धालुओं से भरी बस में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस हादसे में 8 लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि 12 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। हादसा हरियाणा के नूंह के पास KMP एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की देर रात हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर रात डेढ़ बजे के करीब यह हादसा हुआ। बस में 60 के करीब श्रद्धालु सवार थे। सभी लोग मथुरा-वृंदावन से दर्शन करके लौट रहे थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू करने की कोशिश की।
बस में सवार श्रद्धालु चंडीगढ़ और पंजाब के रहने वाले बताये गए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक रात डेढ़ बजे के करीब उन्होंने चलती बस में आग उठते हुए देखा। उन्होंने आवाज देकर बस ड्राइवर को रोकने के लिए कहा। लेकिन उसने बस नहीं रोकी तो बाइक से बस का पीछा किया और ड्राइवर को आग लगने की सूचना दी। जब तक बस रुकी तब तक आग फ़ैल चुकी थी।
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…