Hariyana: नूंह में जिंदा जलकर खाक हुए 8 लोग, श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग

Nuh Accident: हरियाणा के नूह में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया, जहां श्रद्धालुओं से भरी बस में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस हादसे में 8 लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि 12 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। हादसा हरियाणा के नूंह के पास KMP एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की देर […]

Advertisement
Hariyana: नूंह में जिंदा जलकर खाक हुए 8 लोग, श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग

Pooja Thakur

  • May 18, 2024 8:11 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Nuh Accident: हरियाणा के नूह में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया, जहां श्रद्धालुओं से भरी बस में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस हादसे में 8 लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि 12 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। हादसा हरियाणा के नूंह के पास KMP एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की देर रात हुआ है।

मथुरा-वृंदावन से लौट रहे थे श्रद्धालु

जानकारी के मुताबिक कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर रात डेढ़ बजे के करीब यह हादसा हुआ। बस में 60 के करीब श्रद्धालु सवार थे। सभी लोग मथुरा-वृंदावन से दर्शन करके लौट रहे थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू करने की कोशिश की।

ड्राइवर को नहीं लगी आग लगने की भनक

बस में सवार श्रद्धालु चंडीगढ़ और पंजाब के रहने वाले बताये गए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक रात डेढ़ बजे के करीब उन्होंने चलती बस में आग उठते हुए देखा। उन्होंने आवाज देकर बस ड्राइवर को रोकने के लिए कहा। लेकिन उसने बस नहीं रोकी तो बाइक से बस का पीछा किया और ड्राइवर को आग लगने की सूचना दी। जब तक बस रुकी तब तक आग फ़ैल चुकी थी।

Weather update: दिल्ली-NCR में कई दिनों तक जारी रहेगा लू का प्रकोप, UP-MP और राजस्थान समेत जानिए अपने राज्य का हाल

 

Advertisement