Haryali Teej 2024: शिक्षा विभाग ने तीज की छुट्टी पर जारी किए आदेश

चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने हरियाली तीज के अवसर पर स्थानीय अवकाश की घोषणा करते हुए नया पत्र जारी किया है। इस पत्र में स्पष्ट किया गया है कि पहले 6 सितंबर को घोषित किया गया अवकाश अब 7 अगस्त को कर दिया गया है। इसके अनुसार, 6 सितंबर को प्रदेश के सभी स्कूलों […]

Advertisement
Haryali Teej 2024: शिक्षा विभाग ने तीज की छुट्टी पर जारी किए आदेश

Yashika Jandwani

  • August 2, 2024 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने हरियाली तीज के अवसर पर स्थानीय अवकाश की घोषणा करते हुए नया पत्र जारी किया है। इस पत्र में स्पष्ट किया गया है कि पहले 6 सितंबर को घोषित किया गया अवकाश अब 7 अगस्त को कर दिया गया है। इसके अनुसार, 6 सितंबर को प्रदेश के सभी स्कूलों में सामान्य कक्षाएं चलेंगी।

7 अगस्त को अवकाश रहेगा

विभाग ने यह पत्र SCERT निदेशक, सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO), जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (DEEO), खंड शिक्षा अधिकारियों और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुए जारी किया है। यह पत्र 25 जनवरी को जारी किए गए एक पूर्व पत्र के संदर्भ में जारी किया गया है, जिसमें हरियाली तीज पर 6 सितंबर को स्थानीय अवकाश की बात कही गई थी। अब नए पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि 7 अगस्त को अवकाश रहेगा।

school holiday

शिक्षा विभाग ने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने तुरंत सभी विद्यालयों को इस बदलाव की सूचना दें। इसका उद्देश्य है कि हरियाली तीज का अवकाश 6 सितंबर के बजाय 7 अगस्त को मनाया जाए। इस तरह, अब 6 सितंबर को प्रदेश के सभी स्कूलों में नियमित रूप से कक्षाएं होंगी।

ये भी पढ़ें: पूजा खेडकर के बाद अब इन IAS अफसरों पर मंडरा रहा खतरा! मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच शुरू

Advertisement