चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने हरियाली तीज के अवसर पर स्थानीय अवकाश की घोषणा करते हुए नया पत्र जारी किया है। इस पत्र में स्पष्ट किया गया है कि पहले 6 सितंबर को घोषित किया गया अवकाश अब 7 अगस्त को कर दिया गया है। इसके अनुसार, 6 सितंबर को प्रदेश के सभी स्कूलों […]
चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने हरियाली तीज के अवसर पर स्थानीय अवकाश की घोषणा करते हुए नया पत्र जारी किया है। इस पत्र में स्पष्ट किया गया है कि पहले 6 सितंबर को घोषित किया गया अवकाश अब 7 अगस्त को कर दिया गया है। इसके अनुसार, 6 सितंबर को प्रदेश के सभी स्कूलों में सामान्य कक्षाएं चलेंगी।
विभाग ने यह पत्र SCERT निदेशक, सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO), जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (DEEO), खंड शिक्षा अधिकारियों और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुए जारी किया है। यह पत्र 25 जनवरी को जारी किए गए एक पूर्व पत्र के संदर्भ में जारी किया गया है, जिसमें हरियाली तीज पर 6 सितंबर को स्थानीय अवकाश की बात कही गई थी। अब नए पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि 7 अगस्त को अवकाश रहेगा।
शिक्षा विभाग ने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने तुरंत सभी विद्यालयों को इस बदलाव की सूचना दें। इसका उद्देश्य है कि हरियाली तीज का अवकाश 6 सितंबर के बजाय 7 अगस्त को मनाया जाए। इस तरह, अब 6 सितंबर को प्रदेश के सभी स्कूलों में नियमित रूप से कक्षाएं होंगी।
ये भी पढ़ें: पूजा खेडकर के बाद अब इन IAS अफसरों पर मंडरा रहा खतरा! मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच शुरू