नई दिल्लीः इराक के मोसुल में आतंकी संगठन आईएस द्वारा अगवा किए गए 40 भारतीयों में जिंदा बचे 27 साल के हरजीत मसीह ने 39 भारतीयों की मौत पर भारत सरकार पर उनका मुंह बंद रखने का आरोप लगाया है. हरजीत का आरोप है कि भारत सरकार के अधिकारियों ने उन्हें साथी मजदूरों के मारे जाने की बात किसी को न बताने के लिए कहा था. इसके लिए अधिकारियों ने उन्हें नौकरी का लालच दिया था. हरजीत से कहा गया कि वह मीडिया में यह बयान दें कि सभी 39 भारतीय जिंदा हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि वह कहां हैं क्योंकि वह आतंकियों के चंगुल से भाग निकले थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरजीत ने बताया कि अधिकारियों द्वारा दी गई सुरक्षा के दौरान जिस शख्स ने उन्हें यह ऑफर दिया था वह उसका नाम नहीं जानते. सुरक्षा कस्टडी के दौरान उन्हें बहुत अच्छे तरीके से रखा गया था. हरजीत ने बताया कि उन्हें दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु और ग्रेटर नोएडा में रखा गया. आतंकी संगठन आईएस के चंगुल से बचकर निकले हरजीत का कहना है कि उन्होंने 11 जून, 2014 को ही भारत सरकार को आईएस द्वारा 39 भारतीयों को अगवा करने और मारे जाने की जानकारी दी थी और आज भी वह अपने बयान पर कायम हैं.
बता दें कि मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में 39 भारतीयों के आईएस के हाथों मारे जाने की पुष्टि की थी. सुषमा स्वराज ने हरजीत की कहानी को गलत बताया. सुषमा स्वराज ने कहा कि मसीह ने अपने फैक्ट्री के मालिक के साथ मिलकर अली बनकर वहां से जान बचाई. वह बांग्लादेशी दल के साथ भाग निकला था. फैक्ट्री से भागकर वह इरबिल पहुंचा जहां उसने सुषमा स्वराज को फोन कर पंजाबी में कहा कि उसकी जान बचा लीजिए. सुषमा स्वराज ने कहा, ‘जब मैंने उससे पूछा कि तुम इरबिल कैसे पहुंचे तो उसने कहा मुझे नहीं पता. सरकार को उसकी कहानी पर संदेह था.’ नाम बदलने की बात पर हरजीत ने मीडिया को बताया कि अगर वह कह देता कि उसका नाम हरजीत है और वह भारतीय है तो आईएस आतंकी उसे फौरन गोली मार देते.
मोसुल में 39 भारतीयों की मौत पर राजनीति तेज, कांग्रेस बोली- माफी मांगे सुषमा स्वराज
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…