Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • संत कबीर कुटीर के नाम से जाना जाएगा अब हरियाणा का मुख्यमंत्री आवास

संत कबीर कुटीर के नाम से जाना जाएगा अब हरियाणा का मुख्यमंत्री आवास

चंडीगढ़, रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय संत कबीर दास जयंती समारोह के दौरान हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कई बड़ी घोषणाएं की है. जहां बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन में केंद्र की तरह कैडर के हिसाब से आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा. […]

Advertisement
संत कबीर कुटीर के नाम से जाना जाएगा अब हरियाणा का मुख्यमंत्री आवास
  • June 12, 2022 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

चंडीगढ़, रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय संत कबीर दास जयंती समारोह के दौरान हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कई बड़ी घोषणाएं की है. जहां बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन में केंद्र की तरह कैडर के हिसाब से आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा.

इस बीच सीएम खट्टर ने हरियाणा के सभी शिक्षण संस्थान और धर्मशालाओं को ना केवल अनुसूचित जाति बल्कि पिछड़े समाज का भी बताया. लेकिन इस बीच जो सबसे बड़ी घोषणा मुख्यमंत्री ने की वह उनके आवास के नाम की थी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि चंडीगढ़ स्थित हरियाणा के मुख्यमंत्री के आवास का नाम अब से संत कबीर कुटीर के नाम पर रखा जाएगा. अब से हरियाणा के सीएम के आवास स्थल संत कबीर कुटीर के नाम से कहलाया जाएगा.

आरक्षण पर क्या बोले सीएम खट्टर

इस कार्यक्रम के दौरान मनोहर लाल ने केवल अनुसूचित जाति बल्कि पिछड़े समाज की धर्मशालाओं में 5 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने की घोषणा की. इस योजना के लिए सभी धर्मशालाओं को 75 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जाएगी. इसके अलावा हरियाणा सीएम ने एनआईटी और आईआईटी में आरक्षण की व्यवस्था के लिए केंद्र से बात करने की भी बात कही. इसके अलावा समाज की साढ़े पांच एकड़ जमीन में शिक्षण संस्थान की मांग पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की, इस जमीन पर वह सभी प्रोजेक्ट्स जो 51 लाख रुपए तक बनाए जाएंगे, उसे सरकार द्वारा बनाया जाएगा।

यात्रा के लिए मिलेगा किराया

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने संत कबीर जयंती पर संत कबीर के जन्मस्थान बनारस से जुड़ी बड़ी घोषणा भी की. जहां उन्होंने कहा कि जो भी कोई संत कबीर के जन्मस्थान बनारस की यात्रा करना चाहता हों उसके लिए रेलवे का किराया दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में किसी एक संस्थान का नाम संत कबीर के नाम पर किया जाएगा. बहरहाल अब हरियाणा के मुख्यमंत्री के सरकार आवास का नाम भी संत कबीर पर रखा गया है.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement