नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, दरअसल उत्तर प्रदेश के हरदोई में नवरात्रि के मौके पर पड़िया का मुंडन करवाया गया. नवरात्र के पहले दिन तो भक्तों ने माता की पूजा की, वहीं दोपहर के समय शुभ मुहूर्त में गांव के ही एक युवक ने मन्नत पूरी हो जाने पर अपनी भैंस की पड़िया का मुंडन करवाया है, मुंडन भी साधारण तरीके से नहीं, बल्कि ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से मुंडन करवाया.
सुन्नी गांव निवासी प्रमोद ने बताया कि उनके पास अभी एक भैंस और दो पड़िया है, वो बहुत समय से भैंस पालन का काम करता आ रहा है, तीन साल पहले ऐसी स्थिति थी कि भैंस की पड़िया हर बार जन्म के साथ ही मर जाती थी. तीन साल पहले उन्होंने देवी मंदिर में मन्नत मानी थी कि अगर उनकी पड़िया जीवित रही तो तीन साल बाद वह अपनी पड़िया का मुंडन देवी मंदिर परिसर मे करवाएंगे.
प्रमोद के मुताबिक देवी मां ने उसकी मन्नत सुन ली और उनकी पड़िया जीवित रही. और इसी के चलते उसने अपनी पड़िया का इतने धूम-धाम से मुंडन करवाया है. इसमें नाते रिश्तेदार के अलावा मित्र, हितेषी और नजदीकी भी बुलाए इस तरह का आयोजन गांव में पहली बार हुआ है, गांव के काफी लोग इस तरह के नजारे को देखकर हैरान थे.
गौरतलब है, ये अब तक कि पहली ऐसी घटना है जहाँ पड़िया का मुंडन करवाया गया हो, वो भी गाजे-बाजे और इतने धूम-धाम के साथ. इस समय सोशल मीडिया पर भी पड़िया का मुंडन ही छाया हुआ है, कुछ लोग इसे अच्छा कदम बता रहे हैं तो कुछ इनपर हंस रहे हैं.
एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें एक पति रिपोर्टर से अपनी बेबसी के बारे में…
सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया, जो ड्रॉ रहा. इस मैच…
पेट से जुड़ी समस्याओं में गैस्ट्रिक, एसिडिटी और अपच की समस्याएं हो जाती हैं। पाचन…
गुरुवार का दिन हिंदू धर्म में भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित माना जाता…
कांग्रेस का कहना है कि बाबा साहब अंबेडकर के अपमान के खिलाफ संसद के मकर…
अंडर-19 महिला एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी…