Inkhabar logo
Google News
हरदोई हादसा: मैकपुर गांव में डूबने से 4 मासूमों की मौत, CM योगी नेे जताया दुख

हरदोई हादसा: मैकपुर गांव में डूबने से 4 मासूमों की मौत, CM योगी नेे जताया दुख

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र में डूबने से 4 मासूमों की मौत हो गई. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जेे में लेने के बाद जांच में जुट गई.

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबित हरदोई जिले में पचदेवरा थाना क्षेत्र के मैकपुर गांव में यह हादसा हुआ है. यहां सड़क किनारे एक पानी भरे गड्ढे में डूबने से 4 मासूम की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मैकेपुर के रहने वाले शब्बीर अली के 11 वर्षीय पुत्र अजमत, शौकीन अली की 12 वर्षीय पुत्री खुशनुमा और 10 वर्षीय पुत्र मुस्तकीम सड़क किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक सड़क किनारे एक पानी भरे गड्ढे में चोरों गिर गए और डूबने से चारों की मौत हो गई।

सीएम योगी ने जताया दुख

वहीं इस संबंध में पचदेवरा थाना क्षेत्र के कुरारी निवासी सगीर अहमद ने बताया कि मैकपुर गांव के निकट गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए मिट्टी की खुदाई की गई थी और इसी वजह से काफी गड्ढे हो गए हैं। वहीं भारी बारिश होने की वजह से इन गड्ढों में पानी भर गया है। बृहस्पतिवार को कुरारी गांव के 4 बच्चे खेलने के लिए घर से गए थे और इसी दौरान पानी भरे गड्ढे में चारों मासूम डूब गए। इस घटना के बाद सीएम योगी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगतों के परिजनों को राहत राशि वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

विपक्षी गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखने पर विवाद जारी, दिल्ली के थाने में दर्ज हुई शिकायत

Tags

HardoiHardoi Crime NewsHardoi Hindi SamacharHardoi newsHardoi News in Hindikanpur newsLatest Hardoi News in HindiLatest News in Hindiup newsuttar pradesh news
विज्ञापन