गुजरात चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले हार्दिक पटेल से दूरी बनाने वाले उनके करीबी दिनेश बंभानिया ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और रॉबर्ट वाड्रा के बीच गुप्त बैठक का दावा किया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मीटिंग को भी उन्होंने सबसे छिपाया था.
अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान गुरुवार को है ऐसे में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर उनकी करीबी सहयोगी रहे दिनेश बंभानिया ने करारा प्रहार किया है. उन्होंने दावा किया कि हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा से मुलाकात की थी. साथ ही उन्होंने हार्दिक पटेल पर पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के जुड़े लोगों को धोखे में रखने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि हार्दिक पटेल ने अपने साथियों से राहुल गांधी के साथ फाइव स्टार होटल में हुई सीक्रेट मीटिंग को भी छिपाया था. बता दें कि गुजरात में पहले चरण के मतदान की पिछली शाम को हार्दिक के करीबी कहे वाले बमभानिया ने उनसे दूरी बना ली थी.
बमभानिया ने कहा कि ‘PAAS के सदस्यों द्वारा कई बार पूछे जाने के बाद भी हार्दिक ने कभी नहीं बताया कि उस सीक्रेट मीटिंग में उनकी राहुल गांधी के साथ क्या बातचीत हुई थी. हार्दिक दिल्ली में वाड्रा से भी मिले उसके बार में भी कोई स्पष्टीकरण नहीं आया. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या वाड्रा के साथ कोई सौदा हुआ? हालांकि कांग्रेस और हार्दिक दोनों ने इस मीटिंग के बारे में कहा कि ऐसी कोई बैठक हुई ही नहीं. बता दें कि पहले चरण के चुनाव के एक दिन पहले आठ सितंबर को बमभानिया ने हार्दिक पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस की गुजरात इकाई ने स्पष्ट नहीं किया कि वह पाटीदारों को कैसे आरक्षण देगी.
बंभानिया ने हार्दिक पर सवाल दागते हुए कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में पटेलों के आरक्षण को लेकर कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि ‘किस सीक्रेट डील के तहत हार्दिक पटेल कांग्रेस को वोट देने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं’
यह भी पढ़ें- जनेऊ के बाद अब राहुल गांधी के गले में दिखी रुद्राक्ष की माला, खुद को बता चुके हैं शिव भक्त
गुजरात चुनाव 2017: हार्दिक पटेल का PM पर तंज, विकास तो लंका में भी हुआ था लेकिन अहंकार में जल गई