हरियाणा में शुरू हुई हर घर हर गृहिणी योजना,अब महिलाओं को 500 में मिलेगा गैस सिलेंडरHar Ghar Har Grihini scheme started in Haryana, now women will get gas cylinder for Rs 500
नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज ‘हर घर हर गृहिणी योजना’ पोर्टल लॉन्च किया. इस योजना के माध्यम से 500 रुपये में गैस सिलेंडर महिलाओं को मिलेगा. इस योजना की प्रक्रिया के बारे में सीएम नायब सिंह सैनी ने डिटेल जानकारी दी हैं
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने इस मौके पर कहा कि आज बहुत ही खुशी का दिन है कि ‘हर घर हर गृहिणी योजना’ पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल के साथ हमने अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का जो वादा किया था उसे पूरा कर रहे है
सीएम नायाब सैनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा के डबल इंजन के सरकार का लक्ष्य है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के जीवन को अधिक से अधिक सरल बनाया जा सके. इसी कड़ी में इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के 50 लाख के करीब गरीबी रेखा के नीचे परिवार को 500 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा.
मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि 500 रुपये से ज्यादा की कोई भी राशि होगी वो सरकार द्वारा डीबीटी के जरिए से सब्सिडी के रूप में हर महीने लाभार्थी के खाते में डाली जाएगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को एक sms के जरिए से हरियाणा सरकार के इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा .जिसके बाद सभी पात्र परिवार इस योजना का फायदा उठा सकेंगे.
ये भी पढ़े : Kolkata Rape Case: ममता बनर्जी ने किया बड़ा ऐलान, कहा हम इस केस को जल्द सीबीआई को सौंप देंगे