Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हैप्पी न्यू ईयर के साथ ‘Happy…’ भी, पब ने इनविटेशन के साथ भेजे कंडोम, कस्टमर खुश

हैप्पी न्यू ईयर के साथ ‘Happy…’ भी, पब ने इनविटेशन के साथ भेजे कंडोम, कस्टमर खुश

पुणे के पब ने न्यू ईयर पार्टी में आए लोगों को कंडोम और ओआरएस के पैकेट बांटने का ऐलान किया है। वहीं इस खबर के सामने आने के बाद लोगों में बवाल मच गया है।

Advertisement
Pune Club send condom with new year invitation
  • December 31, 2024 8:37 am Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

मुंबई। नए साल में अब बस कुछ ही पल बाकी हैं। ऐसे में हर कोई न्यू ईयर पार्टी की तैयारी कर रहा है। सभी लोग आज क्लब- पब में जश्न मनाएंगे। क्लब भी कस्टमर को लुभानेे के अजब गजब तरीके अपना रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के पुणे से एक खबर आ रही है। जहां एक पब ने न्यू ईयर पार्टी में आए लोगों को कंडोम और ओआरएस के पैकेट बांटने का ऐलान किया है। वहीं इस खबर के सामने आने के बाद लोगों में बवाल मच गया है।

‘कंडोम बांटना कोई अपराध नहीं’

दरअसल पब का दावा है कि इन चीजों को बांटने का मकसद युवाओं में जागरूकता पैदा करना, सुरक्षा को बढ़ावा देना और जिम्मेदारी को प्रोत्साहित करना है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस ने पब प्रबंधन से पूछताछ भी शुरू कर दी है, लेकिन आयोजकों का कहना है कि कंडोम बांटना कोई अपराध नहीं है। वहीं दूसरी तरफ पूरे मामले को लेकर यूथ कांग्रेस ने पुणे पुलिस कमिश्नर से शिकायत दर्ज कराई है।

यूथ कांग्रेस ने की शिकायत

यूथ कांग्रेस ने पत्र में कहा कि पब द्वारा किया गया यह काम पुणे शहर की शैक्षणिक और सांस्कृतिक परंपराओं के खिलाफ है। शिकायत पत्र में यह भी कहा गया है कि इस तरह के कृत्य से समाज में गलत संदेश जा सकता है, जिससे युवाओं में गलत आदतें और गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। कांग्रेस पार्टी ने चेतावनी दी है कि इस तरह की गतिविधियों से युवा पीढ़ी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। समाज में भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है। विवाद बढ़ने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों को भविष्य में ऐसे कदम उठाने से बचने की सलाह दी जा रही है।

Also Read- 2025 के पहले दिन ही इतनी बढ़ जाएगी दुनिया की आबादी, भारत का हाल जानकर…

नए साल की शुरुआत से पहले इन राशियों की बदलेगी किस्मत, भाग्य देगा पूरा साथ,…

Advertisement