बेंगलुरु : विधानसभा का सत्र 22 मई से शुरु हो गया. कांग्रेस ने सत्र शुरु होने से पहले विधानसभा का शुद्धिकरण किया. कांग्रेस के विधायकों ने हनुमान चालीसा पढ़ी, गौ-मूत्र का छिड़काव किया. कांग्रेस के विधायकों का कहना है कि बीजेपी के नेताओं ने विधानसभा को दूषित कर दिया था. चुनाव से पहले मौजूदा डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा था कि विधानसभा को गोमूत्र से साफ करने का समय आ गया है.
आज विधानसभा सत्र का पहला दिन था. सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने विधायक के रुप में शपथ ली और विधानसभा में कई नजारे देखने को मिले. बता दें कि मांड्या से कांग्रेस के विधायक रवि गनिगा बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे. कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की थी वहीं बीजेपी को 66 सीटों पर जीत मिली थी. क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस को 19 सीटे पर जीत मिली थी.
कांग्रेस ने कहा था कि अगर हम सत्ता में आते है तो बजरंग दल और पीएफआई को बैन कर देंगे. बजरंग दल बैन के मामले में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बवाल किया था. पूरे कर्नाटक में बीजेपी के नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया था. वहीं बीजेपी नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान आरोप लगाया था कि कांग्रेस बजरंग बली को ताले में कैद करना चाहती है.
सिद्धारमैया कैबिनेट में सभी मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज है. सबसे अधिक केस डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार पर है इनके ऊपर 19 केस दर्ज है. वहीं सीएम सिद्धारमैया के ऊपर 13 केस दर्ज है. मौजूदा समय में कांग्रेस में जितने मंत्री बने है वे सभी करोड़पति है.
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…