नई दिल्ली. सूफी गायक और दिल्ली से बीजेपी सांसद हंसराज हंस की मां अजित कौर का बुधवार को निधन हो गया. इसकी जानकारी खुद हंसराज हंस ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. हंसराज हंस की माता ने बुधवार सुबह जालंधर में अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 90 साल थी. अजित कौर का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.
हंसराज हंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि उनकी माता का सुबह जालंधर में निधन हो गया. इससे वे काफी दुखी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हंसराज हंस की माता अजित कौर जालंधर में ही रहती थीं. हंसराज हंस के अलावा परिवार में उनके तीन भाई और 2 बहने हैं.
मां के देहांत की खबर लगते ही हंसराज तुरंत ही जालंधर के लिए रवाना हो गए. उनके पैतृक आवास में लोग शोक व्यक्त करने के लिए पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनके कुछ रिश्तेदार विदेश में रहते हैं. उनके आने का इंतजार किया जा रहा है.
हंसराज हंस के छोटे भाई परमजीत कनाडा में रहते हैं. जबकि उनकी बहन हरबंस कौर ब्रिटेन में है. इन सभी के आने के बाद ही अजित कौर का अंतिम संस्कार गुरुवार को उनके पैतृक गांव सफीपुर में किया जाएगा.
हंसराज हंस पंजाबी सूफी सिंगर हैं. उन्हें गायिकी के लिए पद्मश्री पुरस्कार भी मिल चुका है. इस साल हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें नोर्थ-वेस्ट दिल्ली सीट से टिकट दिया था और वे जीतकर संसद पहुंचे.
इससे पहले वे शिरोमणी अकाली दल और कांग्रेस पार्टी में भी रह चुके हैं. 2009 में हंसराज हंस ने अकाली दल के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उस दौरान उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
Also Read ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…