नई दिल्ली. सूफी गायक और दिल्ली से बीजेपी सांसद हंसराज हंस की मां अजित कौर का बुधवार को निधन हो गया. इसकी जानकारी खुद हंसराज हंस ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. हंसराज हंस की माता ने बुधवार सुबह जालंधर में अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 90 साल थी. अजित कौर का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.
हंसराज हंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि उनकी माता का सुबह जालंधर में निधन हो गया. इससे वे काफी दुखी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हंसराज हंस की माता अजित कौर जालंधर में ही रहती थीं. हंसराज हंस के अलावा परिवार में उनके तीन भाई और 2 बहने हैं.
मां के देहांत की खबर लगते ही हंसराज तुरंत ही जालंधर के लिए रवाना हो गए. उनके पैतृक आवास में लोग शोक व्यक्त करने के लिए पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनके कुछ रिश्तेदार विदेश में रहते हैं. उनके आने का इंतजार किया जा रहा है.
हंसराज हंस के छोटे भाई परमजीत कनाडा में रहते हैं. जबकि उनकी बहन हरबंस कौर ब्रिटेन में है. इन सभी के आने के बाद ही अजित कौर का अंतिम संस्कार गुरुवार को उनके पैतृक गांव सफीपुर में किया जाएगा.
हंसराज हंस पंजाबी सूफी सिंगर हैं. उन्हें गायिकी के लिए पद्मश्री पुरस्कार भी मिल चुका है. इस साल हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें नोर्थ-वेस्ट दिल्ली सीट से टिकट दिया था और वे जीतकर संसद पहुंचे.
इससे पहले वे शिरोमणी अकाली दल और कांग्रेस पार्टी में भी रह चुके हैं. 2009 में हंसराज हंस ने अकाली दल के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उस दौरान उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
Also Read ये भी पढ़ें-
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…