नई दिल्ली: 28 फरवरी की रात दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुए वीभत्स हत्याकांड को लेकर एक बार फिर देश दहशत में है. जहां इस मामले में पुलिस और प्रशासन दोनों ही काफी सक्रिय नज़र आ रहा है. इसी सक्रियता की बदौलत सरेराह 16 वर्षीय साक्षी की निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले साहिल […]
नई दिल्ली: 28 फरवरी की रात दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुए वीभत्स हत्याकांड को लेकर एक बार फिर देश दहशत में है. जहां इस मामले में पुलिस और प्रशासन दोनों ही काफी सक्रिय नज़र आ रहा है. इसी सक्रियता की बदौलत सरेराह 16 वर्षीय साक्षी की निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले साहिल को भी 18 घंटों की कार्रवाई के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने पीड़िता के परिवार को 10 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है. इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी पीड़िता के परिवार से मिलने उनके आवास पहुंची.
#WATCH | "I met with the victim's family. Her parents are in a very miserable condition right now. They have only one demand that the accused should be given a death sentence within the next six months. We also have the same demand and we will fight for her (the victim's)… pic.twitter.com/UlHIbKU6GD
— ANI (@ANI) May 30, 2023
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मीडिया से बात की और हत्या को अंजाम देने वाले के खिलाफ 6 महीने के अंदर कार्रवाई करने की मांग की है. पत्रकारों से बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा साक्षी का परिवार बहुत बुरी हालत में है, वहां पर इतने लोग थे लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। इनकी और मेरी यही मांग है कि कातिल को 6 महीने के अंदर फांसी की सजा होनी चाहिए। इस पर सरकार और कोर्ट को काम करना चाहिए.
इसी बीच हत्यारोपी साहिल का एक और नया वीडियो सामने आया है जो उसी रात का है. मंगलवार को सामने आए इस सीसीटीवी फुटेज में साहिल किसी अन्य लड़के के साथ दिखाई दे रहा है. 90 सेकंड का ये सीसीटीवी फुटेज उसी जगह का है जहां साक्षी की हत्या को अंजाम दिया गया है. वीडियो में साहिल संकरी गली में किसी से 30 सेकंड तक बात करता दिखाई दे रहा है.हालांकि अब तक दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है. पुलिस साहिल से लगातार इस पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. बता दें, अब तक हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि हथियार को साहिल ने बीते शुक्रवार हरिद्वार से खरीदा था. एक सवाल ये भी है कि क्या ये हथियार साक्षी की हत्या की मंशा से खरीदा गया था या फिर इसे नहीं?
USA: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या