रीवा. मध्य प्रदेश इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है, बीते दिनों खबर आई थी कि मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूल में कुछ बच्चियों से टॉयलेट साफ़ करवाया गया था. इसी बीच, रीवा के सांसद स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे तो टॉयलेट को बहुत गंदा पाया. यहाँ उन्हें टॉयलेट साफ़ करने के लिए ब्रश या […]
रीवा. मध्य प्रदेश इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है, बीते दिनों खबर आई थी कि मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूल में कुछ बच्चियों से टॉयलेट साफ़ करवाया गया था. इसी बीच, रीवा के सांसद स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे तो टॉयलेट को बहुत गंदा पाया. यहाँ उन्हें टॉयलेट साफ़ करने के लिए ब्रश या और कोई चीज़ नहीं मिली तो वो हाथ से ही टॉयलेट सीट साफ करने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये गुरुवार की बताई जा रही है, जब सांसद महोदय रीवा के खटकरी में एक गर्ल्स स्कूल में पहुंचे थे और मौका था PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के सेवा पखवाड़े का. स्कूल में कार्यक्रम तो पौधरोपण का था, इसी दौरान रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने स्कूल का निरीक्षण किया.
जब रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा टॉयलेट गए तो वहां काफी गंदगी दिखी, इस पर सांसद खुद ही सफाई करने लगे. ऐसे में, हद तो तब हो गई, जब सांसद को टॉयलेट साफ करने के लिए ब्रश और ग्लव्स तक नहीं मिले. इसके बाद सांसदजी ने हाथ से ही टॉयलेट सीट साफ कर डाली, हैरान करने वाली तो ये है कि जब सांसद ये काम कर रहे थे, तब चपरासी स्कूल में मौजूद था लेकिन वो सफाई के लिए आगे नहीं बढ़ा.
https://twitter.com/Janardan_BJP/status/1572955219750699011?s=20&t=TIOC7lQmNLQ40B5mNHcemA
रीवा सासंद जनार्दन मिश्रा ने खुद टॉयलेट साफ़ करने का ये वीडियो शेयर किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए ये वीडियो शेयर की है.
गौरलतब है, ये कोई पहली बार नहीं है जब जनार्दन मिश्रा ने हाथों से टॉयलेट साफ़ किया है, इससे पहले भी मिश्रा 6 बार टॉयलेट सफाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं.
विदेश मंत्री जयशंकर को पीएम मोदी ने आधी रात में किया फोन, पूछा- जाग रहे हो? जानिए पूरा किस्सा
अखिलेश यादव ने की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात, आजम खान को लेकर की बातचीत